share--v1

DA Hike: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा? महंगाई भत्ते में होगा इजाफा, जानें लेटेस्ट अपडेट

DA Hike: दीपावली के पहले केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दे सकती है. जानकारी के अनुसार मोदी सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा (DA Hike) कर सकती है.

auth-image
Purushottam Kumar
Last Updated : 21 September 2023, 02:28 PM IST
फॉलो करें:

DA Hike: दीपावली के पहले केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दे सकती है. जानकारी के अनुसार मोदी सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा (DA Hike) कर सकती है. आपको बता दें, केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 42 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है और दीपावली से पहले इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. इस बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. हालांकि, इसको लेकर फिलहाल आधिकारीक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है.

साल में दो बार बढ़ाई जाती है DA

केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में हर साल दो बार संशोधन किया जाता है. इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से मार्च में डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की डीए 42 फीसदी हो गई थी. 

ये भी पढ़ें: Big Billion Days Sale: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल की होने वाली है शुरुआत, आधे से भी कम दाम पर मिलेंगे मोबाइल, TV और इलेक्ट्रॉनिक आइटम

जानकारी के अनुसार इस बार भी कर्मचारी अपने डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने की उम्मीद है.

महंगाई दर को देखते हुए की जाती है बढ़ोतरी

देश में महंगाई दर को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की जाती है. देश में महंगाई जितनी ज्यादा होती है कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी होने की उम्मीद उतनी ही ज्यादा होती है. डीए में बढ़ोतरी सीपीआई-आईडब्ल्यू के आंकड़ों के आधार पर तय किया जाता है.

ये भी पढ़ें: RO का पानी आपको कर सकता है बीमार! हो सकती हैं ये परेशानियां