Wedding Season: इस दिवाली पर बाजारों में रिकॉर्ड स्तर पर खरीदारी देखी गई. अब ऐसा ही कुछ 23 नवंबर से शुरू होने जा रहे वेडिंग सीजन में होने जा रहा है. देशभर के कारोबारियों ने शादी सीजन के लिए कमर कस ली है. शादी सीजन को लेकर बाजार एक बार फिर से गुलजार होने को तैयार हैं.
व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा कि 23 नवंबर से शुरू हो रहे शादी सीजन में देशभर में लगभग 38 लाख विवाह संपन्न होंगे, जिनमें कुल मिलाकर 4.74 लाख करोड़ के कारोबार की उम्मीद है.
CAIT ने कहा कि इस सीजन में उपभोक्ताओं द्वारा शादी संबंधित खर्चे पिछले साल की तुलना में लगभग 1 लाख करोड़ रुपए अधिक होगा. यह अनुमान देश के विभिन्न राज्यों और 30 शहरों में व्यापार निकायों और वस्तुओं और सेवाओं के हितधारकों से मिले आंकड़े पर आधारित है.
CAIT के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि यह अनुमान लगाया गया है कि 23 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच देश में लगभग 38 लाख शादियां होंगी जिन पर लगभग 4.7 लाख करोड़ का खर्चा होगा.
उन्होंने कहा पिछले साल कुल 32 लाख शादियां हुई जिनपर 3.75 लाख करोड़ खर्चा हुआ था. इस वर्ष इस खर्चे में 1 लाख करोड़ का इजाफा होने की उम्मीद है जो खुदरा व्यापार और इंडियन इकोनॉमी के लिए एक अच्छा संकेत है.
देवउठान एकादशी 23 नवंबर से शुरू हो रही है जो 15 दिसंबर तक चलेगी. नवंबर में 23, 24, 27, 28 और 29 तारीख को विवाह हो सकते हैं जबकि दिसंबर में 3,4,7,8,9 और 15 तारीख को शादियां होनी हैं. खंडेलवाल ने बताया कि अकेले दिल्ली में 4 लाख शादियां होने की उम्मीद है, जिनसे लगभग 1.25 लाख करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: कैसे बनते हैं Ghost Buster? ये यूनिवर्सिटीज कराती हैं भूत पकड़ने का कोर्स
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!