menu-icon
India Daily
share--v1

Viral Video Kit Kat: किट और कैट ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा, दो हिस्सों में बंट गए लोग

Viral Video Kit Kat: किट कैट चॉकलेट ने सोशल मीडिया की जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक नया कैंपेन चलाया है. इस कैंपेन में कंपनी ने किट और कैट को बांट दिया है.

auth-image
India Daily Live
Kit kat

Viral Video Kit Kat: किट कैट. नाम तो सुना ही होगा. अक्सर उन लोगों के मुंह से यह नाम ज्यादा सुनने को मिलता है, जिन्हें चॉकलेट खाना पसंद है. क्योंकि Kit Kat बहुत फेमस चॉकलेट है. सोशल मीडिया पर ये चॉकलेट दो हिस्सों में बट चुकी है. कंपनी ने लोगों को अपने ब्रांड की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया है. कंपनी ने चॉकलेट को किट और कैट में बांट दिया है.

7 दिनों पहले यानी वैलेंटाइन डे कि दिन कंपनी ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो न्यूज फॉर्मेट में था. न्यूज एंकर आता है और फिर किट और कैट की बातें करते हैं. वीडियो क्लिप में लवर्स भी किट और कैट को लेकर झगड़ते दिखते हैं. इतना ही नहीं इस कैंपेन के लिए कंपनी ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भी मदद ली.

वीडियो में ये दिखाने की कोशिश की गई कि किट और कैट एक दूसरे के बिना अधूरे हैं. किट के बिना कैट नहीं और कैट के बिना किट नहीं. कंपनी ने हर्ष गुजराल, राहुल दुआ, गौरव गेरा और कीकू शारदा से किट और कैट की नई वीडियो बनवाया था. 

आप भी देखें वीडियो

 


कंपनी ने जानबूझकर इस कैंपेन को वैलेंटाइन डे के मौके पर चलाया था. ताकी लोग उनके ब्रांड को खरीदें. सोशल मीडिया पर कंपनी के इस कैंपेन को लोगों ने खूब शेयर भी किया. कंपनी ने सोशल मीडिया पर   #YouMakeMyBreak हैशटैग चलाया था.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!