Viral Video: सोचिए आप हवाई जहाज में बैठे हो और उसी दौरान कोई भयानक तूफान आ जाए. जिसके वजह से पूरी फ्लाइट हिल जाए. उसमें बैठे हुए लोगों को इसका इसका एहसास होने लगे. ऐसी स्थिति में आप करेंगे. कुछ इसी तरह की घटना दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में देखने को मिला.
दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट की एक फ्लाइट में बैठे सभी यात्री अचानक परेशान हो गए. जब उनको पता चला कि उस दौरान भयानक तूफान आया है. जिसके बाद तो फ्लाइट में बैठे सभी लोग के बीच भय का माहौल देखने को मिलने लगा.
हवा में डगमगाई फ्लाइट
इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तूफानी हवा की वजह से फ्लाइट में बैठे हुए सभी यात्री सहमें हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फ्लाइट में डगमगती नजर आ रही है. जिसके वजह से सभी यात्रियों की सीट भी हिलती हुई नजर आ रही है.
An Indigo flight from Delhi to Srinagar was hit by severe turbulence due to bad weather. A narrow escape.
— Kashur Tamadun (@kashur_tamadun) February 19, 2024
Avoid traveling in bad weather. pic.twitter.com/yX1Z4fhQcv
खराब मौसम में यात्रा करना पड़ा महंगा
इस वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर @kashur_tamadun नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट खराब मौसम की वजह से गंभीर गड़बड़ी की चपेट में आ गई. सभी यात्री बाल-बाल बचे.