menu-icon
India Daily

WhatsApp Investment Scam: ज्यादा पैसों के लालच में बुजुर्ग को लगी 50 लाख रुपये की चपत, ये गलती पड़ी भारी

WhatsApp Investment Scam: व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म पर इन्वेस्टमेंट स्कैम काफी ज्यादा एक्टिव है. अगर आप ज्यादा रिटर्न के चक्कर में अपना पैसा किसी के कहने पर स्टॉक मार्केट में लगाते हैं तो आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. इसे लेकर एक नया मामला सामने आया है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
WhatsApp Investment Scam
Courtesy: Freepik

WhatsApp Investment Scam: भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कुछ महीनों में, हजारों नागरिक इन साइबर स्कैमर्स की चालाकियों का शिकार हुए हैं. इनमें सब ज्यादा बुजुर्ग हैं जिन्हें डिजिटल स्पेस के बारे में कुछ पता नहीं होता है. हाल ही में, एक और ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें हैदराबाद के 63 वर्षीय व्यक्ति ने शेयर बाजार प्लान के तहत 50 लाख रुपये खो दिए. 

यह धोखाधड़ी तब शुरू हुई जब व्यक्ति ने Stock Discussion Group देखा. यह एक व्हाट्सएप ग्रुप था जिसका एडमिन कुनाल सिंह नाम का व्यक्ति था. उसने खुद को एक प्रतिष्ठित वित्तीय सलाहकार बताया, और कहा कि उन्होंने जितने भी लोगों को शेयर ट्रेडिंग को लेकर सलाह दी है उन्हें बेहतरीन रिटर्न मिला है. उन्होंने 2022 Stock Classes को सफल बताते हुए कहा कि कुछ स्टॉक्स पर 500 प्रतिशत तक का रिटर्न भी मिला है. इस बात के झांसे में आकर व्यक्ति ने ऑनलाइन क्लासेज में शामिल होने का फैसला लिया.

WhatsApp ग्रुप में शेयर किया लिंक:

इन क्लासेज का आयोजन WhatsApp ग्रुप में शेयर किए गए लिंक के जरिए किया गया. यहां स्कैमर्स मार्केट के रुझानों और विशेष स्टॉक्स पर सलाह देते थे. स्कैमर्स ने पीड़ित और बाकी लोगों को Skyrim Capital नाम के प्लेटफॉर्म पर निवेश करने के लिए रिडायरेक्ट कर दिया. शुरुआत में, पीड़ित को छोटे निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे उसे अच्छा मुनाफा हुआ. इससे उसे लगा कि ये स्कीम सही है. 

फिर धीरे-धीरे स्कैमर्स ने उसे बड़े निवेश करने के लिए मनाया, जिससे वह कुल मिलाकर 50 लाख रुपये का निवेश कर बैठा. उसने यह पैसे कई बेनिफिशियरी के नाम और अकाउंट्स में ट्रांसफर किए जिससे शक और ट्रैकिंग से बचा जा सके. फिर व्यक्ति ने अपना मुनाफा निकालने की कोशिश की तब उसे पता चला कि उसके साथ स्कैम हुआ है क्योंकि स्कैमर्स ने उसे विड्रॉल करने से मना कर दिया. 

साइबर स्कैमर्स हुए एक्टिव:

पुलिस के अनुसार, इस तरह की धोखाधड़ी तेजी से बढ़ रही है, खासकर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए तो स्कैम बहुत ज्यादा एक्टिव हो चुके हैं. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन फाइनेंशियल एक्टिविटी की रिपोर्ट राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या पोर्टल cybercrime.gov.in पर करें.