menu-icon
India Daily

Valentine Day पर अपने पार्टनर को दें Smartwatch का तोहफा, कीमत 5 हजार रुपये से कम

अगर आप इस वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर को स्मार्टवॉच गिफ्ट करना चाहते हैं तो यहां हम आपको तीन ऑप्शन्स बता रहे हैं जिनकी कीमत 5000 रुपये से कम है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Valentine Day Gifting Guide
Courtesy: Amazon

Valentine Day पर अगर आप अपने पार्टनर को कोई अच्छी सी स्मार्टवॉच गिफ्ट करना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स बता रहे हैं. ये सभी अमेजन पर उपलब्ध है. इस लिस्ट में Noise ColorFit Ultra 3, CrossBeats Nexus और Fire-Boltt Invincible Plus शामिल है. इन सभी की कीमत 5,000 रुपये से कम हैं. इस लिस्ट में मैन और वूमैन दोनों के लिए ही ऑप्शन शामिल हैं. 

Noise ColorFit Ultra 3: यह ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है. इसमें 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें प्रीमियम मैटेलिक बिल्ड के साथ फंक्शनल क्राउन दिया गया है. साथ ही जेस्चर कंट्रोल भी शामिल है. इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है जिसके साथ यह बेहद ही कंफर्टेबल है. इसे अमेजन से 7,999 रुपये के बजाय 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे 5 में से 4 रेटिंग दी गई है. हर महीने 121 रुपये देकर भी इसे खरीद सकते हैं. 

CrossBeats Nexus: यह ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है. इसमें 2.01 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है. इसके साथ ही डायनेमिक आईलैंड फीचर भी दिया गया है. इसके साथ ही इसमें जीपीएस भी शामिल है. इसमें AI हेल्थ ट्रैकर भी मौजूद है. इसे अमेजन से 11,999 रुपये के बजाय 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे 5 में से 4.2 रेटिंग दी गई है. हर महीने 194 रुपये देकर भी इसे खरीद सकते हैं. 

Fire-Boltt Invincible Plus: इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह TWS कनेक्शन के साथ आता है. यह भी ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है. इसके साथ ही 300 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. साथ ही 110 इन-बिल्ट वॉच फेस शामिल हैं. इसमें 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है और वॉयस अस्सिटेंट भी दिया गया है. इसे अमेजन से 21,000 रुपये के बजाय 3,998 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे 5 में से 4.2 रेटिंग दी गई है. हर महीने 194 रुपये देकर भी इसे खरीद सकते हैं.