menu-icon
India Daily

Bluetooth Neckband Under 1000: मात्र 999 रुपये में लॉन्च हुआ Unix UX 2000 Retro, 450 घंटे तक का प्लेटाइम

भारत में Unix UX 2000 Retro को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 999 रुपये है. इसमें कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी लाइफ 450 घंटे तक की है.

auth-image
India Daily Live
Bluetooth Neckband Under 1000

Bluetooth Neckband Under 1000: मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड Unix ने अपना एक नया नैकबैंड लॉन्च किया है. Unix UX-2000 Retro म्यूजिक लवर्स के लिए पेश किया गया है. इसमें 5 कस्टमाइजेबल वाइस हैं जिन्हें आप अपने मूड के हिसाब से बदल सकते हैं. यह एक छोटे बच्चे की तरह, कार्टून कैरेक्टर की तरह या बूढ़े आदमी की तरह आवाज निकाल सकता है. इस प्रोडक्ट के साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. इसे फ्लिपकार्ट और अमेजन से 999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Unix UX-2000 Retro के फीचर्स: इसके साथ 450 घंटे का प्लेटाइम दिया गया है. यह ENC यानी एनवायोमेंटल नॉइसल कैंसिलेशन के साथ आता है जिससे गाने सुनते समय बाहर की आवाज परेशान नहीं करती है. इसमें क्विक चार्जिंग क्षमता दी गई है. इसे आसानी से स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. यह 1000mAh की बैटरी के साथ आता है. 

इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 दिया गया है. यह सभी डिवाइसेज के साथ कंपेटिबल है. इसे कंफर्ट और ड्यूरेबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है. यह स्वेट प्रूफ औैर स्नग फिट के साथ आता है. इस नैकबैंड को ब्लैक, ब्लू, ब्लू, ग्रीन और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा. 

मार्केट में मौजूद है 1 हजार रुपये से कम में उपलब्ध नेकबैंक: 
boAt Rockerz 255 Max की कीमत 999 रुपये है. यह इन इयर ईयरफोन्स हैं. इसके साथ 60 घंटे का प्लेटाइम दिया गया है. यह EQ मोड्स, पावर मैग्नेटिक ईयरबड्स, बीस्ट मोड, Enx Tech, फास्ट चार्जिंग जैसें फीचर्स के साथ आता है. इसमें ड्यूल पेयरिंग और ब्लूटूथ कनेक्शन दिया गया है. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी गई है. 

Boult Audio FXCharge की कीमत 999 रुपये है. इसे 1 साल की वारंटी दी जा रही है. इसमें 32 घंटे का प्लेटाइम, ड्यूल पेयरिंग और ENC माइक फीचर दिया गया है. इसमें टाइप-सी फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 14.2mm बास ड्राइवर दिए गए हैं.