menu-icon
India Daily

बिना इन Travel Gadgets के वीकेंड प्लान हो जाएगा फुस्स, चेक करें लिस्ट

Travel Gadgets: अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं जो ट्रैवलिंग के दौरान आपके सच्चे साथी साबित होंगे. ये आपकी कई तरह से मदद कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Travel Gadgets
Courtesy: Freepik

Travel Gadgets: ट्रैवलिंग का मौसम बस कुछ हफ्तों में आने वाला है, जब लोग शहरों से बाहर निकलकर साल के अंत का मजा लेने जाएंगे. ट्रैवलिंग के दौरान खुद को अपडेट रखने के लिए हर किसी को अलग-अलग गैजेट्स की जरूरत होती है. आखिरकार, कौन नहीं चाहता कि वो फोटोज खींचे, वीडियो शूट करे और इन यादों को हमेशा अपने पास संजो कर रखे? 

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो ट्रैवल करना पसंद करते हैं और शहरों के ट्रैफिक से बचने के लिए छुट्टियों पर निकलने का सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ गैजेट्स की लिस्ट लाए हैं जो आपकी ट्रैवलिंग को और भी खास बना सकते हैं.

पावर बैंक: बाजार में कई तरह के पावर बैंक उपलब्ध हैं, लेकिन दो जरूरी बातें हैं जो हमें ध्यान में रखनी चाहिए. वह हैं- हाई पावर और फास्ट चार्जिंग. कई कंपनियों के पावरबैंक इन फीचर्स के साथ आते हैं. कई पावर बैंक को सोलर आधारित होते हैं जिन्हें चार्ज करने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती है. ये ट्रैवलिंग को दौरान काफी जरूरी हो जाते हैं. 

स्टोरेज: जब आप फोटोज खींचते हैं या वीडियो शूट करते हैं, तो स्टोरेज एक अहम भूमिका निभाता है. पेनड्राइव या हार्डड्राइव का आपके पास होना जरूरी है जिससे डाटा मिसप्लेस न हो पाए. इससे आप आसानी से डाटा को अपने फोन से इस डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं. 

गिंबल/एक्शन कैमरा: गिंबल्स खासतौर पर स्मार्टफोन से वीडियो शूट करने के लिए जरूरी होते हैं. गिंबल्स का इस्तेमाल करने से आपके वीडियो में कोई भी शेकिंग नहीं होती, और आप आसानी से अलग-अलहग एंगल्स से शॉट्स ले सकते हैं, जिससे वीडियो में खास इफेक्ट्स आते हैं.

ई-रीडर: अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है तो आप ई-रीडर्स अपने साथ रख सकते हैं. किताबें साथ ले जाना थोड़ा बल्कि हो सकता है. ऐसे में नए-जनरेशन के कलर्ड ई-रीडर्स से आप ग्राफिक नॉवेल्स भी पढ़ सकते हैं. ट्रैवलिंग के दौरान पढ़ने का समय हमेशा रहता है और ई-रीडर किताबों को साथ लेकर चलने का सबसे आसान तरीका है.

टैबलेट्स: अगर आप बहुत सारी फोटोज खींचते हैं या वीडियो शूट करते हैं और उन्हें जल्दी से एडिट करना चाहते हैं, तो टैबलेट्स आपके लिए बेहतरीन साथी हो सकती हैं. iPad Mini या 10 इंच टैबलेट्स आपको यह काम बिना किसी दिक्कत के करने में मदद करते हैं.