menu-icon
India Daily

मात्र 1499 रुपये में ये Smartwatch सेहत रखेगी पूरा ख्याल, एक बार के चार्ज में 5 दिन तक देगी साथ

Smartwatch Under 1500: अगर आप अपने लिए एक नई स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको HAMMER Fit पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. 

auth-image
India Daily Live
Smartwatch Under 1500

Smartwatch Under 1500: आजकल स्मार्टवॉच का क्रेज लोगों में काफी ज्यादा है. हर कोई स्मार्टवॉच खरीदना चाहता है जिससे वो अपनी सेहत का पूरा ख्याल रख सके. कुछ साल पहले तक स्मार्टवॉचेज काफी मंहगी आती थीं लेकिन अब ये काफी सस्ती हो गई हैं. इस समय तो आप स्मार्टवॉच को 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये में भी खरीद सकते हैं. मार्केट में कई ऐसे कंपनियां मौजूद हैं जो 1500 रुपये से कम में अच्छी स्मार्टवॉच देते हैं. इन्हीं में से एक है HAMMER. ये कंपनी भी अपनी स्मार्टवॉचेज को किफायती रेंज में उपलब्ध कराती है. यहां हम आपको HAMMER Fit+ पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. यह वॉच आपकी सेहत को ट्रैक करने में आपकी पूरी मदद करती है. 

HAMMER Fit+ की कीमत और ऑफर्स: इस वॉच की कीमत 6,999 रुपये है लेकिन 79 फीसद डिस्काउंट के साथ 1,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा अगर आप चाहें तो इसे हर महीने 136 रुपये देकर भी खरीदा जा सकता है. इसके साथ 6 महीने की वारंटी दी जा रही है. 

HAMMER Fit+ के फीचर्स:
इसमें 1.85 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह क्रिस्टल क्लियर रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है. इसकी कनेक्टिविटी काफी स्ट्रॉन्ग है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही बिल्ट-इन स्पीकर दिया गया है. इसमें इन-ऐप जीपीसी दिया गया है जो जीपीएस के जरिए खुद को लोकेट करने की सुविधा देता है. इसे आप JYou Pro ऐप के साथ पेयर कर सकते हैं. 

इसमें इंस्टैंट वॉय अस्सिटेंट भी दिया गया है जो आपकी आवाज से एक्टिवेट हो जाता है. इसकी स्ट्रैप क्वालिटी स्किन फ्रेंडली है. इसकी बॉडी पूरी मैटेलिक है. बैटरी बैकअप की बात करें तो एक बार के चार्ज में यह 5 दिन (ब्लूटूथ कॉलिंग के बिना) तक चलती है. वहीं, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन तक चल सकती है. इसमें कई हेल्थ फीचर्स और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं.