menu-icon
India Daily

तहलका मचाने आ रहा है Samsung Galaxy S25 FE! बेहद पतला होगा डिजाइन

Samsung Galaxy S25 FE को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और इस फोन को लेकर कई खबरें भी लीक हुई हैं. इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है. यह काफी पतला होगा और इसकी बैटरी की मोटाई को कम किए जाने की संभावना है. चलिए जानते हैं सभी संभावित फीचर्स.

auth-image
India Daily Live
Samsung Galaxy S24 FE
Courtesy: Samsung

Samsung Galaxy New Smartphone: Samsung Galaxy S24 FE को पिछले महीने भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था. अब इसके अपग्रेडेड वर्जन की जानकारी भी सामने आ गई है. जानकारी  के अनुसार, कंपनी नए फोन में अपना खुद का एक्सीनोस मोबाइल प्रोसेसर दे सकती है. कंपनी अगले साल Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च कर सकती है जिसमें यह चिपसेट दिया जाएगा. इस फोन को बेहद ही स्लिम डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S25 FE को एक स्लिम स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किाय जा सकता है. इस सीरीज को साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल होंगे. कंपनी की लेटेस्ट सीरीज लॉन्च होने के बाद ही फैन एडिशन लॉन्च किया जाता है. 

Samsung Galaxy S25 FE के संभावित फीचर्स:

यह पतला Samsung Galaxy S25 FE मॉडल 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ आ सकता है. यह काफी पतला होगा और इसकी बैटरी की मोटाई को कम किया जा सकता है. सैमसंग एकमात्र ऐसी कंपनी नहीं है जिसके बारे में कहा जाता है कि वह पतले फ्लैगशिप फोन पर काम कर रही है. हाल की रिपोर्ट बताती हैं कि Apple एक स्लिम iPhone 17 Air (या iPhone 17 Slim) पर भी काम कर रहा है, जो iPhone 17 सीरीज के तहत इस नए फोन को लॉन्च करने पर काम कर रही है. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. 

X पर किए गए एक पोस्ट में, सैमसंग पहले मीडियाटेक के साथ बातचीत कर रहा था जिससे Galaxy S25 सीरीज में नए फ्लैगशिप-ग्रेड डाइमेंशन 9400 चिपसेट को शामिल किया जा सके, लेकिन अब इस पर विराम लग गया है. सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 अल्ट्रा, 2025 की शुरुआत में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 के साथ पेश किए जा सकते हैं. 

वहीं, Samsung Galaxy S25 FE को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट के साथ ही पेश किया जा सकता है. इसका मतलब यह भी है कि अगर ऐसा होता है तो इसमें एक्सीनोस चिपसेट को नहीं दिया जाएगा जो कि पिछले मॉडल में मौजूद था. इस फोन में क्या कुछ दिया जाएगा और क्या नहीं, ये तो धीरे-धीरे पता चलता ही रहेगा.