Realme Upcoming Smartphone: Realme GT 7 Pro को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी सामने आ गई है. इस फोन को चीन में 4 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा और इस महीने के आखिरी में भारत में लॉन्च किया जाएगा. यह पुष्टि की गई है कि यह देश का पहला स्मार्टफोन होगा जो स्नैपड्रैगन 8 एलीट के साथ पेश किया जाएगा. इस प्रोसेसर को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है. इस अपकमिंग स्मार्टफोन में AI स्केच टू इमेज, AI मोशन डिब्लर टेक्नोलॉजी और AI गेम सुपर रेजोल्यूशन जैसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुविधाओं की भी सुविधा दी गई है.
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि रियलमी के इस नए फोन को भारत में 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. यह कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन और Realme GT 6 के सक्सेसर के तौर पर उपलब्ध होगा. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि GT 7 Pro भारत में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा.
Realme GT 7 Pro में 2780 x 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120% DCI-P3 कलर गैमुट कवरेज वाली 6.78 इंच की स्क्रीन दी जाएगी. साथ ही डॉल्बी विजन और HDR10+ का सपोर्ट भी उपलब्ध कराया जाएगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की खबर है. इसमें दो 50 मेगापिक्सल सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल लेंस होगा. साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल सेंसर वाला फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है.
Realme GT 7 Pro में 6500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है.