menu-icon
India Daily

OnePlus 13 India Launch: इंतजार की घड़ियां होंगी खत्म, इस दिन भारत में दस्तक देगा ये तगड़ा स्मार्टफोन

OnePlus 13 India Launch: अगर आप पिछले काफी समय से अपने लिए वनप्लस का लेटेस्ट फोन खरीदना चाह रहे थे और OnePlus 13 का इंतजार कर रहे थे तो जल्द ही यह इंतजार खत्म होने वाला है. चलिए जानते हैं इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
OnePlus 13 India Launch
Courtesy: OnePlus

OnePlus 13 India Launch: OnePlus 13 ने चीन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लॉन्च हो गया है. अब सभी की निगाहें OnePlus के ग्लोबल लॉन्च पर हैं, जो 2025 की शुरुआत में हो सकता है. माना जा रहा है कि इस फोन को भारत में जनवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है. चीनी वर्जन में OnePlus 13 ने अपने पिछले वर्जन, OnePlus 12, से काफी अपग्रेड्स किए हैं, और ये फीचर्स ग्लोबल वेरिएंट्स में भी मिल सकते हैं.

OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स: इस बार कंपनी ने OnePlus 12 और उससे पहले के मॉडलों के सिग्नेचर कर्व्स को छोड़ दिया है. इस बार OnePlus 13 में एक नया क्वाड-कर्व्ड डिजाइन दिया गया है जिससे डिस्प्ले को फ्लैट लुक मिलता है, जिससे यह पिछली जनरेशन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा कॉम्पैक्ट रहेगा. इसका स्क्रीन साइज 6.82 इंच का है.

OnePlus 13 में एक नई वाइब्रेशन मोटर भी है, जो गेमिंग कंट्रोलर जैसा फीडबैक देने का दावा करती है, जिससे गेमिंग और डेली यूज के लिए यह और भी इमर्सिव बन जाता है. इसके अलावा, इसमें IP69 रेटिंग है, जो IP68 के मुकाबले बेहतर वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस देती है. 

कैमरा सिस्टम पर भी OnePlus ने ध्यान दिया है, जिसमें Hasselblad के साथ मिलकर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें तीन 50 मेगापिक्सल के सेंसर हैं, जिसमें मेन कैमरा Sony के LYT-808 सेंसर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है. इसमें 3x पेरिस्कोप लेंस और 15mm अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है. 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो शानदार सेल्फी के लिए बेस्ट रहेगा. 

OnePlus 13 में 6000mAh की बैटरी है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. चीन में यह ColorOS 15 के साथ आता है, जबकि भारत जैसे ग्लोबल मार्केट्स में OxygenOS 15 के साथ उपलब्ध होगा.

OnePlus 13 की संभावित कीमत: 

चीन में OnePlus 13 के चार वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट CNY 4,499 (लगभग 53,100 रुपये) में, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 4,899 (लगभग 57,900 रुपये) में, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 5,299 (लगभग 62,600 रुपये) में और 24GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट CNY 5,999 (लगभग 70,900 रुपये) में उपलब्ध है. भारत में इस फोन की कीमत इन्हीं से आस-पास होने की उम्मीद है.