menu-icon
India Daily

AC Discount on Flipkart: गर्मियां आने से पहले खरीद लें Split AC, आधी से कम कीमत में खरीदने का मौका

अगर आप गर्मियां आने से पहले अपने लिए AC खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यह सही समय है. LG AI Convertible AC को कम कीमत में खरीदा जा सकता है. 

auth-image
India Daily Live
AC Discount on Flipkart

AC Discount on Flipkart: कुछ ही समय में गर्मियां दस्तक दे सकती हैं. जिस तरह इस बार सर्दी रही है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गर्मी भी उतनी ही पड़ सकती है. अब बाहर की गर्मी का हम कुछ नहीं कर सकते हैं. लेकिन घर के अंदर टैम्प्रेचर कंट्रोल हमारे हाथ में है. अगर आप अपने लिए एक बढ़िया एयर कंडीशनर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है. LG AI Convertible 6-in-1 AC को 52 फीसद के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

LG AI Convertible 6-in-1 AC की कीमत: इस एसी की कीमत 78,990 रुपये है जिसे 52 फीसद डिस्काउंट के साथ 37,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. बैंक ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. ICICI बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर 1,250 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. 

अगर आप AC को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो हर महीने 1,319 रुपये देकर खरीद सकते हैं. सिर्फ यही नहीं, अगर आपके पास पुराना एसी है तो उसे एक्सचेंज भी कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको 6,000 रुपये तक डिस्काउंट भी मिल जाएगा. चलिए जानते हैं इस एसी की कीमत.

LG AI Convertible 6-in-1 AC के फीचर्स:
इसकी क्षमता 1.5 टन की है. यह 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है जो 1 स्टार नॉन-इन्वर्टर एसी की तुलना में 15 फीसद कम बिजली खपत करता है. इसमें ऑटो रिस्टार्ट फीचर दिया गया है जिससे पावर-कट के बाद आपको मैनुअली सेटिंग रीसेट नहीं करनी पड़ती हैं. वहीं, कॉपर के चलते इसे मैंटेन करना आसान है. इसमें स्लीप मोड भी दिया गया है जिसके साथ सोने के दौरान टैम्प्रेचर अपने आप ही एडजस्ट हो जाता है. इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट, 5 साल की PCB और 10 साल की कंप्रेसर पर वारंटी दी गई है.