menu-icon
India Daily

Amazon Sale: 20999 रुपये वाले Lava Blaze Curve 5G को 6 हजार रुपये से भी कम में खरीदने का मौका

Lava Blaze Curve 5G Discount: नया फोन खरीदना है तो यहां हम आपको लावा के एक कर्व्ड फोन पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं. यह फोन 20,999 रुपये का है लेकिन इसे सभी ऑफर्स के बाद 5,849 रुपये में घर लाया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Lava Blaze Curve 5G
Courtesy: Amazon

Lava Blaze Curve 5G Discount: अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको अमेजन पर मिल रहे एक ऑफर के बारे में बता रहे हैं. Lava Blaze Curve 5G को यहां से काफी सस्ते में खरीदा जा सकेगा. इसे सभी ऑफर्स के बाद 5,849 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस फोन में कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसका लुक बजट के अनुसार काफी प्रीमियम है जो देखते ही आपको पसंद आ जाएगा. 

Lava Blaze Curve 5G की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है लेकिन इसे 24% डिस्काउंट के साथ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 776 रुपये की ईएमआई देकर भी इसे ऑर्डर किया जा सकेगा. अगर आपके पास पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको 15,150 रुपये तक का ऑफर मिल जाएगा. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर आपको यह फोन मात्र 5,849 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

Lava Blaze Curve 5G के फीचर्स:

यह स्मार्टफोन 6.67 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसमें वाइडवाइन एल1 प्रोटेक्शन दी गई है, जो हाई क्वालिटी में कंटेंट का मजा देता है. इसमें 2.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिंटी 7050 6nm प्रोसेसर दिया गया है जो कमाल की परफॉर्मेंस देता है. इसमें डॉल्बी एटमस के साथ स्टीरियो स्पीकर मौजूद है. 

इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें सोनी सेंसर शामिल है. साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है. फोन में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह फोन क्लीन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. इसमें ब्लॉवेयर की दिक्कत नहीं आएगी. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कर्व्ड ग्लास बैक भी है.