menu-icon
India Daily

इन बातों का रखेंगे ख्याल तो Laptop में कभी नहीं आएगा हीटिंग इश्यू

अगर लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. यहां हम आपको बताएंगे लैपटॉप क्यों हीट होता है और इस समस्या को कैसे ठीक किया जा सकता है. 

auth-image
Shilpa Srivastava
Laptop Heating Issue

लैपटॉप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. चाहें ऑफिस हो या फिर पर्सनल काम, लैपटॉप हर जगह काम आता है. कई बार लैपटॉप के साथ हीटिंग की दिक्कत आने लगती है. कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन यह एक बड़ी समस्या बनकर उभर सकती है. लैपटप गर्म होने के कई कारण हो सकते हैं जिनके बारे में हम यहां बात करेंगे. 

अगर लैपटॉप ज्यादा देर तक चलता रहता है तो उस पर ज्यादा लोड पड़ता है और वो गर्म होने लगता है. इसके अलावा भी कई कारण हो सकते हैं जिनके चलते लैपटॉप में हीटिंग इश्यू आ सकता है. चलिए जानते हैं इनके बारे में. फिर जानेंगे कि इस परेशानी से छुटकारा कैसे पाया जा सकता है. 

लैपटॉप में क्यों आता है हीटिंग इश्यू:

  • अगर लैपटॉप में धूल या गंदगी फंस जाती है या जम जाती है तो उससे लैपटॉप हीट हो सकता है. 

  • लैपटॉप का फैन खराब हो जाने से मशीन ठंडी नहीं हो पाती है जिससे लैपटॉप गर्म होने लगता है. 

  • अगर आप लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो भी यह गर्म होने लगता है.

  • लैपटॉप को हमेशा ऐसी जगह रखना चाहिए जहां से उसके वेंट और सर्फेस के बीच में कुछ जगह हो, हवा निकलने के लिए. अगर आप ऐसी जगह पर लैपटॉप नहीं रखते हैं तो लैपटॉप गर्म हो सकता है. 

समस्या से कैसे पाएं निजात:

  • अगर आप लैपटॉप को हीट होने से बचाना चाहते हैं तो आपको लैपटॉप की सफाई करनी होगी. इसके पोर्ट्स और कीज अच्छे से साफ करें. 

  • आप कूलिंग पैड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

  • जैसे हमारी बॉडी को रेस्ट चाहिए होता है वैसे ही लैपटॉप को भी आराम चाहिए होता है. समय-समय पर इसे बंद कर दें. 

क्या होते हैं नुकसान:
अगर लैपटॉप गर्म होने लगता है तो धीरे-धीरे उसकी बैटरी लाइफ भी खराब होने लगती है. वहीं, अगर यह ज्यादा गर्म हो जाए तो अचानक से यह स्विच ऑफ भी हो सकता है जिससे हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर को नुकसान पहुंच सकता है.