itel ने भारतीय मार्केट में अपनी पावर सीरीज के तहत स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. इनमें itel P55 और P55+ शामिल हैं. इनकी कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है. इन दोनों ही फोन्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा. फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 जीबी तक की वर्चुअल रैम दी गई है. साथ ही 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
itel P55 की कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है. यह इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. itel P55+ की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. दोनों फोन्स पर 500 रुपये का इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट दिया जा रहा है. इनकी सेल 13 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
itel P55 और P55+ के फीचर्स:
itel P55+ में वीगन लैदर बॉडी दी गई है. यह अपने सेगमेंट का पहला फोन है जो 45W पावर चार्जिंग के साथ आता है. इसके साथ फोन को चार्ज होने में 72 मिनट का समय लगता है. महज 30 मिनट में फोन 70 फीसद तक चार्ज हो जाता है. P55 की बात करें तो इसमें 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.
P55+ में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. वहीं, P55 में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट भी 90 हर्ट्ज है. P55+ मॉडल में 8 जीबी की रैम दी गई है जिसे वर्चुअल और 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके बाद यह फोन 16 जीबी का बन जाता है. वहीं, 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है.
P55 की बात करें तो यह भारत का पहला फोन है जो 24 जीबी की रैम के साथ आता है. इसमें 8 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की मेमोरी फ्यूजन रैम भी शामिल है. इस फोन की रैम को आप 16 जीबी और बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है.
दोनों फोन्स में 50MP AI ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें AI क्लियर पोट्रेट, सुपर नाइट मोड और पैनोरामा मोड दिया गया है. इन दोनों फोन्स में यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर दिया गया है.