iPhone 16 Discount: सस्ता आईफोन खरीदना है तो सही जगह आ पहुंचे हैं. Apple iPhone 16 को 9 सितंबर 2024 को It's Glowtime इवेंट में लॉन्च किया गया था. अब Amazon India पर इसे कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है. यह प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में एक मजबूत ऑप्शन बनकर उभर रहा है. iPhone 16 की ओरिजिनल कीमत 128 जीबी मॉडल के लिए 79,990 रुपये, 256 जीबी मॉडल के लिए 89,990 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट के लिए 1,09,990 रुपये थी. अब 128 जीबी अल्ट्रामरीन मॉडल की कीमत में कमी आई है.
Amazon के एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक इस वेरिएंट को 39,480 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. iPhone 16 (128 जीबी, Ultramarine) की कीमत 79,900 रुपये है और इसमें बड़ी बचत की जा सकती है. अगर आप एक अच्छे कंडीशन वाले iPhone 15 Plus को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 36,050 तक की छूट मिल सकती है, जिससे फोन की कीमत 43,850 हो जाती है.
इसके अलावा, अगर आपके पास अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड है तो उसके इस्तेमाल पर 4,370 की अतिरिक्त छूट मिल सकती है, जिससे iPhone 16 की कीमत 39,480 तक आ जाती है.
iPhone 16 के फीचर्स:
iPhone 16 ड्यूल सिम सपोर्ट करता है. इसमें iOS 18 के साथ कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन 3nm ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट से लैस है. इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसमें अपग्रेडेड सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन और डायनामिक आइलैंड की सुविधा भी मौजूद है. धूल और पानी से बचाने के लिए इस फोन में IP68 रेटिंग दी गई है.
इसमें 2x इन-सेंसर जूम के साथ 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मौजूद है. वहीं, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी उपलब्ध है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा है.