How To Watch Netflix Without Internet: Netflix का इस्तेमाल आज बहुत ज्यादा किया जाता है. इस पर मिलने वाली वेब सीरीज और मूवीज का भी जवाब नहीं है. कंपनी ने इसके प्लान्स भी इतने सस्ते कर दिए हैं कि अब लगभग हर कोई इसे इस्तेमाल कर सकता है. Netflix देखने के लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ इंटरनेट होना भी जरूरी है. लेकिन इसके एक फीचर के साथ आप बिना इंटरनेट भी कंटेंट देख सकते हैं.
Netflix आपके पसंदीदा शो और फिल्मों को ऑफलाइन देखने के लिए Download फीचर देता है. 5 आसान स्टेप्स के जरिए आसानी से Netflix कंटेंट को डाउनलोड कर सकते हैं. फिर आप बिना इंटरनेट भी आसानी से अपने फेवरेट शोज और मूवीज भी देख पाएंगे.
स्टेप 1: सबसे पहले आपको Netflix ऐप ओपन करनी होगी. डिवाइस सेटिंग पर जाकर आप डाउनलोड क्वालिटी सेलेक्ट कर सकते हैं.
स्टेप 2: इसके बाद वो टीवी सीरीज या मूवी ओुन करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. मूवी टाइटल पर टैप करें.
स्टेप 3: इसके बाद यहां डाउनलोड आइकन दिया गया होगा. इस पर टैप कर दें. जब मूवी डाउनलोड हो जाएगी तो यहां से पता चल जाएगा. वहीं, अगर आपको यह आइकन नहीं दिख रहा होता है तो समझ जाएं कि कंटेंट डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है.
स्टेप 4: Netflix ऐप के Download सेक्शन में डाउनलोड को चेक कर सकते हैं. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि फोन पर इंटरनेट कनेक्शन एकदम फास्ट हो.
स्टेप 5: एक बार डाउनलोड पूरा हो जाने पर, आपके द्वारा डाउनलोड की गई मूवी और टीवी शो Netflix ऐप में Download पर जाएं. यहां आपको डालनलोड की हुई मूवी या शो मिल जाएंगी.
Netflix आमतौर पर डाउनलोड किए गए कंटेंट को 30 दिनों तक रखने सेव रखने की अनुमति देता है. हालांकि, यह कंटेंट पर निर्भर करता है कि वो कब तक सेव रहती हैं. कुछ मूवीज या शोज की एक्सपायर डेट 48 घंटे से लेकर 30 दिनों तक हो सकती है.