menu-icon
India Daily

Lock Aadhaar Card Biometrics: कोई नहीं कर पाएगा आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल, बस फटाफट कर दें ये काम

Lock Aadhaar Card Biometrics: अगर आप अपने आधार कार्ड को सिक्योर रखना चाहते हैं तो आप अपने बायोमैट्रिक्स को लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Lock Aadhaar Card Biometrics

Lock Aadhaar Card Biometrics: आधार अब सबसे भरोसेमंद सरकारी दस्तावेजों में से एक बन गया है, जो पहचान और एड्रेस की पुष्टि के तौर पर काम करता है. हालांकि, सुरक्षा कारणों से, UIDAI ने आधार बायोमेट्रिक डाटा को ऑनलाइन अनलॉक करने का कदम उठाया है. यह सर्विस ग्राहकों को उनकी बायोमेट्रिक जानकारी के दुरुपयोग से बचाने में मदद करने के लिए है. कई एजेंसियां एप्लिकेंट्स से आधार बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन सर्विस का अस्तेमाल करके अपनी जानकारी को वेरिफाई कराने के लिए कहती हैं. 

आधार बायोमेट्रिक लॉक और अनलॉक फीचर क्या है: यह फीचर आधार कार्ड नंबर और बायोमेट्रिक्स, जैसे फिंगरप्रिंट और आईरिस पैटर्न की सुरक्षा करता है. लोग अपने आधार नंबर के बायोमेट्रिक डाटा को सुरक्षित रखने के लिए इसे लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर इसे आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका प्रोसेस काफी सिंपल है, जो हम यहां बता रहे हैं. 

आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक करने का प्रोसेस: 

UIDAI पोर्टल के जरिए आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक कैसे करना है, ये हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं. 

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • My Aadhaar पर जाएं और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Aadhaar Services चुनें. अब Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें.

  • बॉक्स को टिक करें, फिर Lock/Unlock Biometrics चुनें.

  • अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.

  • अपना OTP डालें और लॉकिंग फीचर ऑन करें.

  • आधार बायोमेट्रिक डाटा एन्क्रिप्ट कर दिया जाएगा.

मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए आधार बायोमेट्रिक लॉक करना: 

  • अपने mAadhaar ऐप तक पहुंचें.

  • ऐप के टॉप राइट साइड हैमबर्गर आइकन (तीन वर्टिकल डॉट्स) पर क्लिक करें.

  • बायोमेट्रिक सेटिंग्स के तहत बायोमेट्रिक लॉकिंग सक्षम करें बॉक्स को चेक करें.

  • आपके मोबाइल नंबर से एक OTP प्राप्त होगा और ऐप में ऑटोमैटिकली दर्ज किया जाएगा (OTP मैन्युअल रूप से दर्ज करने का कोई विकल्प नहीं है).

  • आपकी अनुमति मिलने के बाद आपका बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा. हालांकि, लॉक होने में 6 घंटे तक का समय लग सकता है.