menu-icon
India Daily

Earn Money Online: YouTube से होगी छप्परफाड़ कमाई अगर करेंगे ये 7 जरूरी काम

Earn Money Online: काफी समय से YouTube पर वीडियो बना रहे हैं और फिर भी नहीं पता कि कमाई कैसी होगी? अगर हां, तो आज हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं जिसके बाद आप भी यूट्यूब पर पैसे कमा पाएंगे. यह कैसे करना है चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Earn Money Online
Courtesy: Freepik

Earn Money Online: YouTube क्रिएटर आज के समय में सेल्फ-मेड सेलिब्रिटी हैं. यहां कई क्रिएटर्स हैं जो एंटरटेनमेंट, एजुकेशन आदि को लेकर वीडियो बनाते हैं और काम भी अच्छा कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल आता है कि आखिर यूट्यूब पर सफलता मिलती कैसै है? इससे पैसा कैसे कमाया जाता है? अगर आप YouTube पर कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास कई ऑप्शन्स हैं जिनमें से कुछ हम आपको यहां बता रहे हैं. 

YouTube से पैसा कमाना कोई रातों-रात शोहरत कमाने जैसा नहीं है. पैसा कमाने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है. अगर कोई कहे कि बिना मेहनत के आप पैसा कमा सकते हैं, तो यह गलत है. ऐसे में हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप यूट्यूब पर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

YouTube पर पैसे कैसे कमाएं:

YouTube Partner Program में शामिल हों: सबसे पहला कदम है, YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होना. इसके लिए आपके पास 1,000 सब्सक्राइबर्स और 4,000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए. एक बार जब आप इन शर्तों को पूरा कर लेते हैं, तो आप अपने वीडियो पर विज्ञापन दिखाने के लिए सक्षम हो जाते हैं और इससे पैसे कमाने का अवसर मिलता है.

अपने वीडियो पर एड्स चालू करें: एक बार जब आप YPP में शामिल हो जाते हैं, तो आप अपने वीडियो पर विज्ञापन चलाने का ऑप्शन चुन सकते हैं. इन विज्ञापनों के जरिए आप पैसे कमाते हैं. YouTube AdSense के जरिए विज्ञापन दिखाए जाते हैं और आपको इनकी मदद से पैसा कमा सकते हैं. 

अपने व्यूअर्स से फैन फंडिंग प्राप्त करें: आप अपने चैनल के दर्शकों को Super Chat, Super Stickers और Channel Membership जैसी सुविधाओं देकर भी पैसा कमा सकते हैं. ये फैन फंडिंग ऑप्शन आपके वीडियो पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान या चैनल के मेंबर बनने के बाद एक्टिव हो सकते हैं.

प्रोडक्ट्स और मर्चेंडाइज बेचें: YouTube के पास एक फीचर है, जिसे Merchandise Shelf कहा जाता है, जिसके द्वारा आप अपने व्यूअर्स को सीधे मर्चेंडाइज (जैसे टी-शर्ट, कैप्स, कप, आदि) पर भेज सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी मर्चेंडाइज लाइन शुरू करनी होगी और YouTube के मर्चेंडाइज पार्टनर्स के साथ जुड़ना होगा.

ब्रांड्स के साथ इन्फ्लुएंसर के तौर में काम करें: अगर आपके पास एक अच्छा फॉलोवर्स बेस है, तो ब्रांड्स के साथ साझेदारी करके आपको स्पॉन्सरशिप मिल सकती है. ब्रांड्स आपके चैनल पर अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करता है और इसके बदले आपको पैसे भी देता है. 

अपनी कंटेंट को मीडिया में लाइसेंस करें: अगर आपके वीडियो में कुछ स्पेशल या वायरल कंटेंट है, तो आप इसे मीडिया हाउस या न्यूज एजेंसी को लाइसेंस भी कर सकते हैं. इसके जरिए आपको एक बार में मोटा पैसा मिल सकता है. 

एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करें: एफिलिएट मार्केटिंग एक और तरीका है जिससे आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं. इसमें आप किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वीडियो में प्रमोट करते हैं और अगर कोई आपके लिंक के जरिए प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलेगा.