menu-icon
India Daily
share--v1

किसी को गलती से भेज दिया है Email? चुटकियों में ऐसे करें डिलीट

जीमेल का यह फीचर तब काम आएगा जब आपने किसी को गलती से मेल भेज दिया हो. गलती से भेजे गए मेल को वापस लेने का तरीका, हम आपको यहां बता रहे हैं. 

auth-image
Shilpa Srivastava
Email

हाइलाइट्स

  • गलती से भेजे Email को ऐसे लें वापस
  • जीमेल का यह फीचर आएगा काम

Gmail Tips And Tricks: चाहें ऑफिशियल काम हो या फिर पर्सनल, Email काफी काम आता है. यह बेहद ही काम की सर्विस है. कई बार लोगों के साथ ऐसा होता है कि वो मेल भेज किसी और को रहे होते हैं और चला किसी और के पास जाता है. इसके अलावा ऐसा भी होता है कि मेल में स्पेलिंग मिस्टेक चली जाती है. इस तरह की परेशानी से बचने का एक तरीका है जिसका इस्तेमाल हर Gmail यूजर को आना चाहिए. 

Gmail पर Undo Send फीचर के जरिए आप किसी भी मेल को अनसेंड कर सकते हैं. इसके लिए कुछ समय भी दिया जाता है. इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करना है, चलिए जानते हैं. 

Gmail Undo Send फीचर कैसे करें इस्तेमाल:

  • सबसे पहले आपको अपने गूगल अकाउंट पर जाना होगा. फिर जीमेल साइन इन करना होगा. 

  • इसके बाद सबसे ऊपर राइट साइड में दिए गए गियर आइकन पर टैप करें. 

  • फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में See All Settings पर टैप करें. 

  • इसके बाद General टैब में जाएं और Undo Send ऑप्शन पर टैप करें. 

  • इसके बाद ड्रॉप डाउन में जाकर डीले पीरियड सेलेक्ट करना होगा. इसमें 5 सेकेंड से 30 सेकेंड तक का समय होगा. आप जितना भी समय सेलेक्ट करेंगे उतने समय में आप किसी भी ईमेल पर वापस ले पाएंगे. 

  • समय सेलेक्ट करने के बाद आपको Save Changes का विकल्प मिलेगा, इस पर टैप कर दें.  

Gmail Undo Send फीचर के अलावा एक और काम का फीचर है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर Gmail Schedule है. इस फीचर के जरिए आप किसी भी मेल को बाद में भेजने के लिए स्केड्यूल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं यह कैसे किया जा सकता है. 

कैसे इस्तेमाल करें Gmail Schedule फीचर:

  • सबसे पहले आपको Gmail पर जाना होगा. 

  • फिर टॉप लेफ्ट पर Compose पर टैप करें. 

  • इसके बाद जो ईमेल लिखना है वो लिखें. 

  • फिर सबसे नीचे दिए गए Send पर टैप करें. इसके बाद More send options पर टैप करें. 

  • फिर Schedule send पर टैप कर दें. 

  • बता दें कि 100 तक ईमेल्स को स्कैड्यूल किया जा सकता है. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!