Children’s Day 2024: Children’s Day आने में कुछ ही दिन बचे हैं और इस दिन अगर आप बच्चों के लिए कुछ गिफ्ट खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट दे रहे हैं जो आपके बच्चों को काफी पसंद आएंगे. चाहें उनकी स्टडी टेबल पर फैन एंड एलईडी लाइट लगाना हो या फिर उनके फन के लिए राइटिंग पैड, अमेजन पर आपको हर तरह का प्रोडक्ट सस्ते में मिल जाएगा. चलिए जानते हैं ऐसे ही टॉप 5 ऑप्शन्स की लिस्ट.
UBON RL-2034 2-in-1 Fan And LED Light: इसकी कीमत 1,499 रुपये है. यह एक फैन और LED लाइट दोनों तरह से ही काम करता है जो बच्चों की पढ़ने वाली जगह लगाई जा सकती है. इसके साथ रिमोट कंट्रोल और तीन वर्क मोड्स भी हैं, जिससे यह किसी भी स्टडी एरिया को और भी बेहतर बनाया जा सकता है.
UBON Ninja J7 6.0 Wireless Earbuds: इन UBON Ninja J7 ईयरबड्स में कंफर्टेबल फिट और क्लियर साउंड का मजा मिलेगा जो ऑनलाइन क्लासेज के दौरान या एजुकेशनल वीडियोज देखते समय मदद कर सकता है. यह बेहद ही लाइटवेट और कंफर्टेबल रहेंगे.
Cimetech LCD Writing Pad: यह इलेक्ट्रॉनिक राइटिंग टैबलेट है जो ड्रॉइंग, नोट लेने, मेमो, रिमाइंडर, स्क्रिबलिंग आदि के लिए एक सही ऑप्शन रहेगा. इसमें 12 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है जिसमें किसी तरह की कोई ब्राइटनेस नहीं है. इससे बच्चों की आंखों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसकी कीमत 1,099 रुपये है.
M1 Smartwatch: यह स्मार्टवॉच बच्चों, महिलाओं, पुरुषों और लड़कियों के लिए बनाई गई है. यह सभी एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के साथ कंपेटिबल है और एक activity ट्रैकर, फोन वॉच आदि की तरह काम करती है. इसकी कीमत 399 रुपये है.
Toy Imagine Mini Portable Thermal Printer: यह HD मिनी प्रिंटर, ब्लूटूथ कनेक्शन और इंकलेस प्रिंटिंग के साथ आता है. इसकी बैटरी लाइफ लंबी है और यह आसानी से कैरी किया जा सकता है. यह बच्चों के लिए एजुकेशनल कंटेंट प्रिंट करने के साथ-साथ ट्रैवलिंग के दौरान यादें भी रिकॉर्ड करता है. इसकी कीमत 1,099 रुपये है.