menu-icon
India Daily

पॉल्यूशन से भरी हवा को एकदम प्योर बनाएंगे ये Best Air Purifiers 2024!

Best Air Purifiers 2024: अगर आप अपने लिए एक नया एयर प्यूरिफायर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके घर की एयर क्वालिटी को बेहतर बनाएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Best Air Purifiers 2024
Courtesy: canva

Best Air Purifiers 2024: सर्दी का मौसम आ रहा है और नॉर्थ इंडिया में एयर क्वालिटी लगातार बिगड़ रही है. ठंडी हवा ज्यादा है लेकिन धीरे चल रही है जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्ट (AQI) निचले स्तर पर पहुंच जाता है. दिवाली और क्रिसमस जैसे त्योहारों के चलते पटाखों का इस्तेमाल और भी बढ़ जाएगा, जो घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर एयर क्वालिटी खराब कर देता है. 

इसलिए, एक भरोसेमंद एयर फिल्टर अब लगभग हर बड़े भारतीय शहर में जरूरी हो गए हैं. हालांकि, बाजार में कई एयर प्यूरीफायर उपलब्ध हैं, इनमें से अपने लिए सही विकल्प चुनना मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान दिया जाएगा, तो यह काम आसान रहेगा. 

Xiaomi 4 Lite Smart Air Purifier: इसकी कीमत 9,999 रुपये है. यह बजट प्यूरीफायर 462 स्क्वायर फुट तक के क्षेत्र को कवर करता है और 99.99% वायरस, धूल और गंध को हटाता है. इसमें एक छोटा डिस्प्ले है और इसे पूरी तरह से Xiaomi Home ऐप के जरिए नियंत्रित किया जा सकता है.

Eureka Forbes Air Purifier 150: इसकी कीमत 4,999 रुपये है. यह छोटी जगहों के लिए सही है. यह मॉडल मॉडल 200 स्क्वायर फुट तक के क्षेत्र को कवर करता है और 99.97% तक वायरस पार्टिकल्स को हटाता है. इसमें True HEPA H13 फिल्टर है और यह 3 स्टेज प्यूरिफिकेशन के साथ आता है. 

Dyson Purifier Cool Gen1: इसकी कीमत 32,900 रुपये है. हाई क्वालिटी के प्यूरीफायर के लिए लोकप्रिय, Dyson का Cool Gen1 इसका सबसे बजट-मॉडल है. यह ऑटोमैटिक तरीक से 0.1 माइक्रोन जितने छोटे पार्टिकल्स का पता लगाता है और उन्हें रोकता है.

Qubo Smart Air Purifier for Home Q200: इसकी कीमत 6,550 रुपये है. यह कॉम्पैक्ट प्यूरीफायर 200 वर्ग फुट तक के क्षेत्र को कवर करता है और इसमें एलेक्सा के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. इसका डिजाइन काफी मॉर्डन और आकर्षक है. 

Philips AC4221 Smart Air Purifier: इसकी कीमत 19,999 रुपये है. यह प्यूरीफायर 700 वर्ग फुट से ज्यादा बड़े घरों के लिए सही रहेगा. यह 99.7% एलर्जी और धूल को हटाता है. इसका फिल्टर 9,000 घंटे तक चलता है.