Laptop Battery Tips: पिछले कुछ वर्षों में विंडोज लैपटॉप की बैटरी लाइफ में काफी सुधार हुआ है और कुछ लैपटॉप्स तो मैकबुक की बैटरी लाइफ से मुकाबला कर सकते हैं, लेकिन फिर भी बहुत से यूजर्स बैटरी लाइफ को लेकर शिकायत करते हैं. खासतौर से वो लोग जिनके पास पुराना लैपटॉप है. अगर आपके पास नया या पुराना विंडोज 11 लैपटॉप है, तो यहां कुछ आसान तरीके दिए गए हैं जिनसे आप बैटरी लाइफ को बेहतर बना पाएंगे.
इन आसान तरीकों से आप अपने विंडोज 11 लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं और अपने लैपटॉप का मैक्सिमम इस्तेमाल कर सकते हैं.
जब आपका लैपटॉप बैटरी पर चल रहा हो, तो ज्यादातर विंडोज लैपटॉप अपने आप बैलेंस पावर मोड पर स्विच कर जाते हैं. विंडोज 11 में तीन पावर मोड होते हैं- Best performance, Balanced और Best Power Efficiency. इस मोड में बैटरी लंबे समय तक चलेगी और ज्यादातर यूजर्स को बैटरी परफॉर्मेंस बेहतर मिलेगी. हालांकि, मल्टीटास्किंग या गेमिंग करते समय परफॉर्मेंस थोड़ी कम हो सकती है.
जब बैटरी का चार्ज 30% या उससे कम हो, तो बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. विंडोज 11 में आप ऑटोमैटिक एनर्जी सेविंग मोड इनेबल कर सकते हैं, जो बैटरी लेवल कम होने पर खुद ही पावर बचाने के मोड पर चला जाएगा. यह बैटरी को लंबे समय तक बचाने में मदद करेगा.
जब लैपटॉप की स्क्रीन ऑन रहती है, तो बैटरी बिना इस्तेमाल के भी खर्च होती रहती है. स्क्रीन को कुछ मिनटों के बाद ऑटोमेटिकली बंद करने और हाइबरनेशन मोड को इनेबल करने से बैटरी का इस्तेमाल कम होगा. उदाहरण के लिए, आप इसे तीन मिनट के बाद बंद होने के लिए सेट कर सकते हैं.
अगर आपका लैपटॉप इस फीचर को सपोर्ट करता है, तो स्क्रीन की ब्राइटनेस को ऑटोमेटिकली एडजस्ट करने के लिए ऑटो ब्राइटनेस फीचर को इनेबल करें. यह फीचर आपके आसपास की रोशनी के हिसाब से स्क्रीन की ब्राइटनेस को एडजस्ट करती है जिससे स्क्रीन क्लियर बनी रहेगी. इससे बैटरी की खपत कम होगी.