UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक शख्स की पत्नी बिना बताए मुंबई भाग गई. इसके बाद उसने अपने पति को फोनकर मुंबई बुलाया. इसके बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को ही मौत के घाट उतार दिया. यह पूरा मामला बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार का बताया जा रहा है.
मृतक के परिवार वालों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बस्ती जिले के कुसौरा गांव में रहने वाले राम स्वरूप की शादी नंदनी से 9 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही राम स्वरूप के साढू अमृत चौधरी का उनके घर आना-जाना रहता था और वह नंदनी को अपने गांव भी ले जाता था. 1 सितंबर को अमृत चौधरी राम स्वरूप के घर आया और उसकी पत्नी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया. राम स्वरूप ने इसके बाद थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
करीब 25 दिन बाद अमृत चौधरी ने राम स्वरूप को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी मुंबई में है और उसे वहां से ले जाए. यह सुनकर राम स्वरूप बहुत खुश हो गया और 28 अक्टूबर को गांव के अब्दुल कलाम के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गया. मुंबई पहुंचते ही अमृत चौधरी, विनय उपाध्याय और अब्दुल कलाम ने राम स्वरूप की जमकर पिटाई की.
पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राम स्वरूप दर्द से तड़पते हुए नजर आ रहा है. 1 नवंबर को परिवार को सूचना मिली कि राम स्वरूप की मौत हो गई है. परिवार के लोग मुंबई पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को बस्ती ले आए. मृतक के भाई लालजी ने कलवारी थाने में नंदनी, अमृत चौधरी, अब्दुल कलाम और विनय उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है क्योंकि घटना मुंबई में हुई है. इसके बाद लालजी ने SP कार्यालय में जाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई. मृतक की पत्नी ने बयान दिया कि वह पति से झगड़े के बाद अपनी मर्जी से मुंबई गई थी और जिन लोगों पर केस दर्ज हुआ है, वे सभी निर्दोष हैं.