हाथी के मुंह से निकलता था AC का पानी, चरणामृत समझकर पीते रहे भक्त, बांकेबिहारी मंदिर का वीडियो हुआ वायरल
इस सच्चाई को उजागर करता एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाया गया है कि बांकेबिहारी के मंदिर की बाहरी दीवार पर हाथी के मुंह की एक डिजाइन बनी हुई है और उसके मुंह से पानी निकल रहा है. बांकेबिहारी मंदिर आने वाले भक्त गिलास में लेकर हाथी के मुंह से निकलने वाले पानी को पी रहे हैं.
Banke Bihari Mandir News: भारत में भले ही किसी को धर्म का मतलब न पता हो लेकिन अगर आपने धर्म को लेकर कुछ बोला तो आपकी खैर नहीं. यहां बहुत सोच समझकर और पूरे तथ्यों के साथ भी धर्म की आढ़ में फैल रहे अंधविश्वास के बार में बोलने में डर लगता है. यहां अंधविश्वास के नाम पर लोग अपनी आंखें बंद कर लेते हैं.
ताजा मामला वृन्दावन के सुप्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर का है. यहां हर दिन कृष्ण के भक्तों का तांता लगा रहता है, आलाम ये है कि कृष्ण की भक्ति में कुछ लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि कृष्ण के चरणों का पानी समझकर वे यहां एसी का पानी पानी लगते हैं. एक व्लॉगर ने इस सच्चाई का खुलासा किया है.
चरणामृत समझकर भक्त पी रहे AC का पानी
इस सच्चाई को उजागर करता एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाया गया है कि बांकेबिहारी के मंदिर की बाहरी दीवार पर हाथी के मुंह की एक डिजाइन बनी हुई है और उसके मुंह से पानी निकल रहा है. बांकेबिहारी मंदिर आने वाले भक्त गिलास में लेकर हाथी के मुंह से निकलने वाले पानी को पी रहे हैं. उन्हें लगता है कि यह पानी कृष्ण के चरणों से आ रहा है लेकिन व्लॉगर ने खुलासा किया है कि यह कृष्ण के चरणों का नहीं बल्कि एसी का पानी है.
गिलास में भरकर ऐसी का पानी पी रहे लोग
यहां सोचने वाली बाद ये है कि भारत में लोग धर्म के नाम पर किस कदर आंखें मूंद लेते हैं. यहां उन्होंने यह पता करना भी जरूरी नहीं समझा कि आखिर यह पानी आ कहां से रहा है.
वीडियो पर आ रहे कमेंट
इस वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- पागलों की फौज, पंडितों की मौज. एक अन्य शख्स ने लिखा- भक्त संडास का पानी भी पी लेंगे, नो डाउट. वहीं एक तीसरे शख्स ने लिखा- जब मूत्र पी सकते हैं तो एसी का पानी पीने में क्या दिक्कत है. जीएम गुज्जर पटल नामक शख्स ने तंज कसते हुए कहा- यह सिर्फ इंडिया में ही देखने को मिलेगा.