menu-icon
India Daily

Varanasi News: तांत्रिक ने कहा, 'पत्नी- 3 बच्चों की वजह से नहीं खुल रही किस्मत', शख्स ने चारों की गोली मारकर कर दी हत्या

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक पति ने तांत्रिक के कहने पर अपनी पत्नी और तीन जवान बच्चों को गोली मार दी. अपने परिवार को खत्म करने के बाद वह फरार हो गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Varanasi News
Courtesy: Social Media

Varanasi News: पीएम मोदी के सांसदी क्षेत्र काशी में एक शख्स ने अफनी पत्नी और 3 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है. अपने परिवार की हत्या करने के बाद शख्स फरार हो गया. रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की रात भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी क्षेत्र में राजेंद्र गुप्ता नामक के शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मारी. इस घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि एक तांत्रिक ने राजेंद्र को कहा था कि पत्नी और बच्चों की वजह से उसकी किस्मत नहीं खुल रही है. इसी वजह से उसने अपने बच्चों और पत्नी को मार दिया. 

बताया जा रहा है कि राजेंद्र गुप्ता का अपनी पत्नी नीतू गुप्ता से बीते एक साल से विवाद चल रहा था. कभी किस बात को लेकर तो कभी किस बात को लेकर पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ते रहते थे. सोमवार की रात भी कुछ ऐसा ही हुआ. मंगवाल की सुबह जब राजेंद्र की मां ने दरवाजा खटखटाया और दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया. पड़ोसियों ने आने के बाद गेट खोल तो दर्दनाक घटना सामने ई. 

तीन जवान बच्चे और एक मां को खोनी पड़ी जिंदगी

रिपोर्ट के अनुसार राजेंद्र गुप्ता ने अपने 25 साल का बेटा, 15 और 16 वर्ष की दो बेटियों और 42 साल की पत्नी को गोली मारी. गोली मारने के बाद वह फरार हो गया है. पुलिस उसकी खोज कर रही है. अभी तक उसकी खोज नहीं हो पाई है. फॉरेंसिक टीम ने घर से जरूरी साक्ष्य जुटा लिए है. साक्ष्यों की मदद से आगे की जांच की जा रही है. 

पहले भी हत्या कर चुका है आरपो

डीसीपी काशी जोंन गौरव बांसवाल  ने बताया कि आरोपी राजेंद्र गुप्ता को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. कई टीमों को उसके पीछे लगा दिया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि प्रांरभिक जांच में पता चला है कि राजेंद्र गुप्ता इससे पहले भी हत्या कर चुका है. हत्या के आरोप मेंं सजा काटकर वह जेल से बाहर आया था. 

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि राजेंद्र गुप्ता किसी तांत्रिक के संपर्क में भी था जो उसे तरह-तरह की चीजें करने के लिए कहता था.