menu-icon
India Daily

यूपी में फिर दागदार हुई खाकी, छापेमारी के 41 लाख लेकर फरार हुआ इंस्पेक्टर! देखें वायरल वीडियो

अपार्टमेंट के एक गार्ड ने बताया कि 7 नवंबर की रात को एक वाहन से दो लोग पहुंचे थे. एक युवक सफेद शर्ट में था जबकि पीछे एक निरीक्षक थे. सफेद शर्ट पहने शख्स ने खुद को मुख्यमंत्री का एसडीओ बताया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Varanasi News

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक इंस्पेकटर साहब ने जुए के एक अड्डे पर छापा मारा और वहां से कथित तौर पर 41 लाख रुपए समेटकर अपने एक दोस्त के साथ चंपत हो गए.

मामला वाराणसी के पहड़िया  (सारनाथ) के रुद्र हाइट्स अपार्टमेंट का बताया जा रहा है. बीते गुरुवार 7 नवंबर की रात इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता ने यहां एक जुए के अड्डे पर छापा मारा. छापेमारी की बाद उन्होंने वहां से करीब 40  लाख रुपए समेटे और अपने एक साथी के साथ वहां से फरार हो गए.

इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सीपी ने इस मामले की जांच बिठा दी है और डीसीपी वरुणा को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है, साथ ही इंस्पेक्टर परमहंस को लाइन हाजिर भी किया गया है.

खुद को बताया मुख्यमंत्री का एसडीओ
अपार्टमेंट के एक गार्ड ने बताया कि 7 नवंबर की रात को एक वाहन से दो लोग पहुंचे थे. एक युवक सफेद शर्ट में था जबकि पीछे एक निरीक्षक थे. सफेद शर्ट पहने शख्स ने खुद को मुख्यमंत्री का एसडीओ बताया और वाहन सीधे लिफ्ट के सामने रोका.

गार्ड ने कहा कि दोनों लिफ्ट से 12.25 बजे ऊपर गए और 1.20  बजे काले रंग का बैग हाथ में लिए हुए वापस लौटे और इसके बाद वो वहां से चले गए.

41  लाख लेकर फरार
बताया जा रहा है कि शख्स के हाथ में जो बैग था उसमें करीब 41 लाख रुपए थे. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि किसी अधिकारी के पास शिकायत नहीं आई हैं. हालांकि सूचनाओं के आधार पर डीसीपी वरुणा जोन को जांच करने के लिए कहा गया है.