menu-icon
India Daily

UPPSC Exam: आयोग के अध्यक्ष की निकाली शव यात्रा, गेट पर लिखा 'लूट सेवा' और बजाई थाली, Video में देखें हजारों छात्रों का विस्फोटक प्रदर्शन

UPPSC Exam: यूपी के प्रयागराज छात्रों के आंदोलन का केंद्र बन गया है. 20 हजार से ज्यादा छात्र सड़क पर उतर गए हैं. यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है. 12 नवंबर को छात्रों ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की शव यात्रा निकाली.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
UPPSC aspirants protest in Prayagraj
Courtesy: Social Media

UPPSC Exam:  प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के फैसले के खिलाफ 20 हजार से ज्यादा छात्र सड़कों पर उतरे हैं. 11 नवंबर को अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरू किया था जो अब तक जारी है. धीरे-धीरे छात्रों का ये आंदलोन भयंकर रूप ले रहा है. प्रदर्शन के दूसरे दिन छात्रों ने थाली बजाकर अपना विरोध जताया. इसके साथ ही लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की शव यात्रा भी निकाली. 

आंदोलन कर रहे छात्रों ने लोकसेवा आयोग के गेट पर 'लूट सेवा आयोग' लिख दिया. एक ही दिन में छात्रों का आंदोलन बहुत ही बड़ा हो चुका है. 11 नवंबर को जब छात्रों ने आदोंलन शुरू किया था तब मात्र कुछ हाजर छात्र ही इस आंदोलन से जुड़े थे. लेकिन अब ये संख्या बढ़कर 20 हजार हो चुकी है. छात्रों को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी साथ मिला है. 

छात्रों को मिला डिप्टी सीएम केशव का साथ

इस आंदोलन में अभ्यार्थियों का साथ देने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर भी शामिल होने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इतना ही नहीं छात्रों को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का भी साथ मिला है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को छात्रों की मांग को संवेदनशीलता से सुनना चाहिए और जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों का कीमती समय आंदोलन में लगने की बजाए परीक्षा की तैयारी में लगे. 

अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छात्रों के समर्थन में हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी बनाम प्रतियोगी छात्र जैसा माहौल बन गया है. बीजेपी के जाने पर ही छात्रों का उत्थान होगा. बीजेपी और नौकरी एक दूसरे के विरोधाभासी है. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी जाएगी तभी नौकरी आएगी. 

वहीं, पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण ने कहा कि छात्रों की मांग पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है. उनकी मांगों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. 

छात्र क्यों कर रहे हैं आंदोलन?

यूपी लोक सेवा आयोग ने इस बार पीसीएस और  RO/ARO की प्री परीक्षा को अलग-अलग दिन अलग-अलग पालियों में कराने का फैसला लिया है. पीसीएस प्री की परीक्षा 7 और दिसंबर को है. जबकि आरओ और एआरओ की 22 और 23 दिसंबर को. छात्रों की मांग है कि हमें नॉर्मलाइजेशन नहीं चाहिए. एक ही दिन एक ही पाली में परीक्षाएं आयोजित कराई जाएं. इसी को लेकर छात्र सड़कों पर उतर गए हैं.