UPPSC Protest: प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे हजारों छात्रों की मांगो को पूरी करने की घोषणा की है. छात्रों की मांगे मान ली गई हैं. आंदोलन के आगे आयोग को झुकना पड़ा है. अब एक ही शिफ्ट में परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. अब पीसीएस की परीक्षा पहले की ही तरह आयोजित कराई जाएगी. प्रयागराज के जिला अधिकारी और आयोग के सचिव ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हजारों छात्रों के सामने लाउडस्पीकर पर उनकी मांगों को पूरा करने की घोषणा करते हुए पहले की तरह परीक्षाओं का आयोजन कराने की बात कही. आयोग के फैसले से छात्र खुश तो हैं लेकिन उनका कहना है कि जब तक उन्हें अधिसूचना नहीं मिल जाती है वो इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे.
#WATCH | Prayagraj Protests | Uttar Pradesh Public Service Commission to conduct the preliminary examination in one day. A committee has been formed by the Commission for RO/ARO (Pre.) Examination-2023. The committee will consider all aspects and submit its detailed report soon:… pic.twitter.com/ZQ5chwUN07
— ANI (@ANI) November 14, 2024
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एक दिन में प्रारंभिक परीक्षा कराएगा. आरओ/एआरओ (प्री.) परीक्षा-2023 के लिए आयोग ने एक कमेटी गठित की है. कमेटी सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर आयोग ने यह फैसला लिया है. जल्द ही इस संबंध में आयोग नोटिस जारी करेगा. पीसीएस की परीक्षाएं एक ही डेट पर कराई जाएगी. जबकि आरो और एआरओ की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इसके लिए आयोग ने एक समिति का भी गठन किया है. जल्द ही यह कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जिसके बाद आरओ और एआरओ की परीक्षा के संबंध में नोटिस जारी की जाएगी.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग की ओर से लिखित आदेश हमें नहीं प्राप्त हो जाता हम इसी तरह प्रदर्शन जारी रखेंगे. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में से एक ने कहा, "पीसीएस परीक्षा पहले की तरह ही आयोजित की जाएगी. आरओ/एआरओ परीक्षा रद्द कर दी गई है. लेकिन हमारी मांग है कि हम इसकी भी अधिसूचना चाहते हैं और जब तक वेबसाइट पर कोई अधिसूचना नहीं होगी, हम विरोध जारी रखेंगे."
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...