menu-icon
India Daily

'ताजमहल में 9 बजे होगा ब्लास्ट', बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस के उड़े होश, वीडियो में देखें हड़कंप का नजारा

Taj Mahal bomb threat: उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक मेल भेजा गया है। यह मेल पर्यटन विभाग को भेजा गया है। CISF और ताज सुरक्षा पुलिस ने ताजमहल परिसर और उसके आसपास इलाके में जांच शुरू कर दी है। पुलिस और साइबर सेल मेल भेजने वाले की पहचान और मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Taj Mahal bomb threat:

Taj Mahal bomb threat: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी मंगलवार को पर्यटन विभाग को एक ईमेल के जरिए मिली है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है। इसके आधार पर ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच जारी है।

धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और अन्य टीमों ने ताजमहल की गहन जांच की. हालांकि, जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह धमकी झूठी निकली.

झूठी धमकियों का बढ़ता सिलसिला

पिछले कुछ महीनों में झूठी बम धमकियों की घटनाएं बढ़ी हैं. स्कूलों, कॉलेजों और हवाई उड़ानों को लगातार ईमेल या फोन कॉल के जरिए धमकियां दी जा रही हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, इस साल 13 नवंबर तक घरेलू एयरलाइनों को 994 झूठी बम धमकियां मिलीं.

सरकार ने झूठी धमकियों से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने बम खतरा आकस्मिक योजना (BTCP) लागू की है. साथ ही, विमान (सुरक्षा) नियम, 2023 में संशोधन की तैयारी चल रही है. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने राज्यसभा को बताया कि अगस्त 2022 से नवंबर 2024 के बीच कुल 1,143 फर्जी धमकियां दर्ज की गईं.