menu-icon
India Daily

सेना के रिटायर्ड जवान ने पड़ोसी को गोली से उड़ाया, कार पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पार्क की हुई गाड़ी को हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. आरोपी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से एक लाइसेंसी राइफल और कारतूस बरामद हुए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Retired army man shoots neighbor dead after dispute over car parking in Mainpuri
Courtesy: Social media

Agra News: रविवार को एक रिटायर्ड सैन्यकर्मी ने अपनी पार्क की हुई कार को हटाने को लेकर उपजे विवाद के बाद एक व्यापारी को कथित तौर पर गोली मार दी, इस हादसे में व्यापारी की मौत हो गई. इस घटना में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं. मृतक का नाम रवि कुमार शर्मा बताया जा रहा है. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त रवि भाई दूज मनाने के लिए जा रहे थे.

कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पार्क की हुई गाड़ी को हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. आरोपी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से एक लाइसेंसी राइफल और कारतूस बरामद हुए हैं. पीड़ित के भाई की शिकायत पर बीएनएस की धारा 103 (1), 109 (1) (हत्या का प्रयास), 351 (3) (आपराधिक धमकी) और 352 (जानबूझकर बेइज्जती) के तहत FIR दर्ज की गई है.

आटे की मिल चला था मृतक

रिटायर्ड सैन्यकर्मी शिशुपाल सिंह यादव और रवि कुमार शर्मा जो आटे की मिल चलाते थे, दोनों सदर कोतवाली क्षेत्र में आने वाली यादववंश नगर कॉलोनी में एक ही मोहल्ले में रहते थे. पुलिस ने कहा कि कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद यादव ने अपनी लाइसेंसी राइफल से दो राउंड फायर किया, हालांकि इससे पहले वह रालफल को लहराते हुए घटना स्थल से भाग गया था. बाद में पुलिस ने उसे और उसके बेटे लव को गिरफ्तार कर लिया.

रिटायर्ड फौजी ने रास्ते में खड़ी कर दी थी कार

पीड़ित के भाई उदन शर्मा ने कहा कि शिशुपाल ने अपनी कार रास्ते में पार्क कर दी थी जिससे अन्य वाहनों को आने जाने में परेशानी हो रही  थी. जब हमने उनसे गाड़ी हटाने को कहा तो वे घर के अंदर गए और राइफल लाकर फायर करना शुरू कर दिया. फायरिंग के दौरान एक गोली मेरे भाई को लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक के चाचा अशोक शर्मा ने कहा कि जब हमने उसे पकड़ने की कोशिश की तो यादव के बेटे और उसकी पत्नी ने हम पर डंडे से हमला किया. इस हमले में मेरा भाई और मेरा किराएदार घायल हो गए.