menu-icon
India Daily

हे भगवान...ऐसी रैगिंग! लात-घूंसे से एक दूसरे को कर दिया घायल...अब प्रबंधन ने किया ये दावा

उत्तर प्रदेश के महर्षि यूनिवर्सिटी से एक वीडियो सामने आया है. जहां रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर छात्रों ने जूनियर स्टूडेंट्स छात्रों को लात और घूसों से पिटाई कर बुरी तरह से घायल कर दिया है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने दावा किया है कि आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Raging
Courtesy: Social Media

यूपी के महर्षि यूनिवर्सिटी में रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर छात्रों ने जूनियर स्टूडेंट्स छात्रों को लात और घूसों से पिटाई कर बुरी तरह से घायल कर दिया है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने दावा किया है कि आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर पीड़ित की ओर से एक शिकायती पत्र जारी किया गया है.

यह पत्र सेक्टर-39 थाना प्रभारी के नाम से लिखा गया है. इस शिकायती पत्र में कुशीनगर के आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि वह वर्तमान में सेक्टर-110 स्थित महर्षि विश्वविद्यालय में बीबीए फस्ट  ईयर का स्टूडेंट है. आदर्श विश्वविद्यालय के ही हॉस्टल में रहते हैं. बीते दिनों रात तीन बजे के करीब आदर्श और उसके अन्य दोस्त हॉस्टल में अपने कमरे में बैठे हुए थे. इसी दौरान कमरा संख्या-311 और आसपास के कमरों से कुछ सीनियर आए और जबरन आदर्श के कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर घुस गए.

रैगिंग का विरोध करने पर जूनियर छात्रों की पिटाई

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीनियर छात्रों में पीयूष कुमार, विशाल तिवारी, विशाल मिश्रा, सुभाष ठाकुर, राज सुमन, विक्रम राव, दीपांशु वर्मा और राज दुबे शामिल रहे. सीनियर छात्र जब आदर्श और उसके साथियों की रैगिंग करने लगे तो सभी ने एक साथ विरोध किया. इतनी सी बात पर सीनियर छात्र आग बबूला हो गए और जूनियर छात्रों से मारपीट करने लगे.

आरोपी छात्रों ने तोड़ दिए दांत

मारपीट में आरोपी छात्रों ने आदर्श का एक दांत भी तोड़ दिया. पीड़िता छात्रा के कपड़े भी फाड़े गए.घटना का करीब दो मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुछ बाकी छात्र भी कमरे में घुसते हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. सीनियर छात्रों की ओर से वीडियो में गाली गलौज भी की जा रही है. कमरे के अंदर और बाहर करीब 40 छात्र जमा रहे.

कई छात्र निलंबित

नोएडा पुलिस सी मिली जानकारी के मुताबिक मामले की शिकायत अभी तक लिखित तौर पर थाने में नहीं दी गई है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में आरोपी छात्रों को विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा निलंबित कर दिया गया है.