यूपी के महर्षि यूनिवर्सिटी में रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर छात्रों ने जूनियर स्टूडेंट्स छात्रों को लात और घूसों से पिटाई कर बुरी तरह से घायल कर दिया है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने दावा किया है कि आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर पीड़ित की ओर से एक शिकायती पत्र जारी किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीनियर छात्रों में पीयूष कुमार, विशाल तिवारी, विशाल मिश्रा, सुभाष ठाकुर, राज सुमन, विक्रम राव, दीपांशु वर्मा और राज दुबे शामिल रहे. सीनियर छात्र जब आदर्श और उसके साथियों की रैगिंग करने लगे तो सभी ने एक साथ विरोध किया. इतनी सी बात पर सीनियर छात्र आग बबूला हो गए और जूनियर छात्रों से मारपीट करने लगे.
नोएडा, यूपी की महर्षि यूनिवर्सिटी में रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को जमकर पीटा। हॉस्टल का रूम लड़ाई का अखाड़ा बना। एक छात्र का दांत टूटा। @Jyoti_karki_ pic.twitter.com/aW1vL8LRO2
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 12, 2024
मारपीट में आरोपी छात्रों ने आदर्श का एक दांत भी तोड़ दिया. पीड़िता छात्रा के कपड़े भी फाड़े गए.घटना का करीब दो मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुछ बाकी छात्र भी कमरे में घुसते हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. सीनियर छात्रों की ओर से वीडियो में गाली गलौज भी की जा रही है. कमरे के अंदर और बाहर करीब 40 छात्र जमा रहे.
नोएडा पुलिस सी मिली जानकारी के मुताबिक मामले की शिकायत अभी तक लिखित तौर पर थाने में नहीं दी गई है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में आरोपी छात्रों को विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा निलंबित कर दिया गया है.