मेरठ में पुलिस और जनता के बीच झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला और पुरुष पुलिसवाले की कॉलर पकड़कर उनसे बहस करते हुए नजर आ रहे हैं.
उनके साथ-साथ आसपास के लोग भी पुलिसवाले से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. दरोगा ने मामले की सूचना टीपीनगर थाने के इस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना और कंकरखेड़ा थाने की पुलिस को दी.
#दारोगा से अभद्रता और धक्का-मुक्की..#मेरठ का एक वीडियो वायरल हो रहा है.. जिसमें #दबिश देने गए दरोगा के साथ #आरोपी के परिजनों ने हाथापाई कर दी..
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) February 17, 2025
दारोगा का कॉलर पकड़ कर खींचा गया.. #पुलिस ने दारोगा को लोगों के चंगुल से छुड़ाया..@meerutpolice
@Uppolice pic.twitter.com/3QugfL1jr4
जानें क्या है पूरा मामला?
मेरठ के टीपीनगर के रोहटा रोड चौकी प्रभारी उमेश चंद मारपीट के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मार्शल पिच के पास स्थित एक कॉलोनी में दबिश दे रहे थे. पुलिस ने आरोपी निखिल गोस्वामी को हिरासत में ले लिया. आरोपी के परिजनों ने उन्हें घेर लिया और हाथापाई करने लगे.
मौके पर पहुंची पुलिस
दरोगा ने मामले की सूचना टीपीनगर थाने के इस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना और कंकरखेड़ा थाने की पुलिस को दी. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. सुबोध कुमार ने बताया कि आरोपी की काफी दिनों से तलाश थी.
सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह ने क्या कहा?
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि टीपी नगर थाना पुलिस दबिश देने गई थी, जहां आरोपित के परिजनों ने पुलिस के साथ अभद्रता और हाथापाई की. इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.