menu-icon
India Daily

दरोगा को बीच सड़क पर घेरा, पकड़ा कॉलर, जमकर की धक्का मुक्की, वीडियो में देखें कैसे पल्ला झाड़कर भागे

मेरठ में पुलिस और जनता के बीच झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला और पुरुष पुलिसवाले की कॉलर पकड़कर उनसे बहस करते हुए नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
police
Courtesy: x

मेरठ में पुलिस और जनता के बीच झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला और पुरुष पुलिसवाले की कॉलर पकड़कर उनसे बहस करते हुए नजर आ रहे हैं.

उनके साथ-साथ आसपास के लोग भी पुलिसवाले से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. दरोगा ने मामले की सूचना टीपीनगर थाने के इस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना और कंकरखेड़ा थाने की पुलिस को दी.

जानें क्या है पूरा मामला?

मेरठ के टीपीनगर के रोहटा रोड चौकी प्रभारी उमेश चंद मारपीट के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मार्शल पिच के पास स्थित एक कॉलोनी में दबिश दे रहे थे. पुलिस ने आरोपी निखिल गोस्वामी को हिरासत में ले लिया. आरोपी के परिजनों ने उन्हें घेर लिया और हाथापाई करने लगे.

मौके पर पहुंची पुलिस

दरोगा ने मामले की सूचना टीपीनगर थाने के इस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना और कंकरखेड़ा थाने की पुलिस को दी. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. सुबोध कुमार ने बताया कि आरोपी की काफी दिनों से तलाश थी.

सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह ने क्या कहा?

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि टीपी नगर थाना पुलिस दबिश देने गई थी, जहां आरोपित के परिजनों ने पुलिस के साथ अभद्रता और हाथापाई की. इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.