Noida News: नोएडा सिटी सेंटर के पास स्थित हॉर्टिकल्चर डंपिंग यार्ड में होली की शाम अचानक भयानक तरीके से आग लग गई. आग लगने के बाद तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची. इस बारें में नोएडा प्राधिकरण के उपनिदेशक आनंद मोहन सिंह ने बताया कि ये आग अपने आप नहीं लगी बल्कि 2-3 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.
डंपिंग यार्ड में आग को लेकर वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने जानकारी दी कि ये आग इतनी भयानक रुप से नजर आ रही है. ये किसी की शरारत है. क्योंकि मैं जैसे ही गार्ड रूम से बाहर आया तो आग देखी, उस समय मैंने एक व्यक्ति को बाइक पर जाते हुए देखा. जब उसका पिछा करने की कोशिश की तबतक में वो कहीं भाग गया.
#WATCH Uttar Pradesh: A fire broke out at a horticulture dumping yard near Noida city centre, earlier today. Efforts are underway to extinguish the fire.
— ANI (@ANI) March 25, 2024
(Visuals from the spot) https://t.co/fzoWFCh9ld pic.twitter.com/DSoKSRtwgy
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: बागवानी डंपिंग यार्ड में आग लगने पर आनंद मोहन सिंह (उपनिदेशक, नोएडा प्राधिकरण) ने कहा, "...आज शाम को यहां जो गार्ड ड्यूटी पर था उसने बताया कि 2-3 युवक आए थे जिन्होंने यहां पर आग लगाई है... आग पर काबू पा लिया गया है... गार्ड होने के बावजूद भी यहां इस… pic.twitter.com/RMEzahD6P3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2024
2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर हुआ काबू
वहीं आग बुझानें के कार्य में लगी फायर टीम के लोगों ने बताया कि आग इतनी ज्यादा फैल गई है कि इसको बुझाने के लिए कम से कम 10 से 15 फायर गाड़ियों को आवश्यकता पड़ रही है. जिसमें से 3 गाड़ी पूरी तरह से खाली हो गई हैं. हालांकि 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
#WATCH नोएड़ा, उत्तर प्रदेश: बागवानी डंपिंग यार्ड में आग लगने पर प्रत्यक्षदर्शी गार्ड सतेंद्र ने कहा, "जैसे ही मैं गार्ड रूम से बाहर आया तो मैंने आग देखी... मैंने एक व्यक्ति को बाइक पर जाते देखा। मैंने उसका पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकला..." (25.03) pic.twitter.com/hj5wQmjqoN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2024
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: अग्रणी फायरमैन रिंकु कुमार ने कहा, "...हमारी तीन गाड़ियां खाली हो चुकी हैं। आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है... यहां कम से कम 10 से 15 गाड़ियां मौजूद हैं... लगभग 2 घंटे में आग पर काबू लिया जाएगा।" https://t.co/IACGLLmnTT pic.twitter.com/1cnffBHSiY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2024