menu-icon
India Daily

UP Crime: यूपी में अपराधियों का राज! दिनदहाड़े टीचर को मारी गोली; बाइक पर आए थे दो बदमाश; घटना CCTV में कैद

यूपी के मुरादाबाद में स्कूल प्रिंसिपल शबाबुल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जहां पीछे से आए 2 बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मारी.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Moradabad Murder Case
Courtesy: Social Media

Moradabad Crime: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक टीचर को दिनदहाड़े दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित शख्स की पहचान शबाबुल के रूप में हुई है, जोकि अपने स्कूल की ओर जा रहा था, तभी हमलावरों ने पीछे से आकर उसके सिर में गोली मार दी. बताया जा रहा है कि ये घटना पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना मुरादाबाद जिले में मझोला थाना के लाकडी इलाके की है. फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है.जिससे लोगों में आक्रोश फैल रहा है. वहीं, 5 नवंबर को सामने आए वीडियो के जवाब में, लोकल पुलिस ने कहा हैकि मझोला पुलिस स्टेशन में जांच शुरू करने के साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई चल रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि मंगलवार (5 नवंबर) को मुरादाबाद में दिनदहाड़े स्कूल प्रिंसिपल  शबाबुल बीजेपी के महानगर मंत्री शम्मी भटनागर के स्कूल में पढ़ाते थे. जहां वे रोज की पैदल स्कूल जा रहे थे. तभी स्कूल से महज 50 मीटर की दूरी पर दो बदमाश बाइक पर आए और प्रिंसिपल को गोली मार दी.जिसके बाद आसपास के लोग प्रिंसिपल को लेकर फौरन अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्रिंसिपल को मृत घोषित कर दिया है.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये घटना मंगलवार सुबह 9:00 बजे की है. फिलहाल, घटना की वजह अभी साफ नहीं है. हालांकि, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जिसके लिए पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों पहले पीड़ित शबाबुल हसन के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. कुछ दिनों पहले एक छात्र के परिजनों ने प्रिंसिपल पर छात्र को टॉर्चर करने का आरोप लगाया था. पुलिस इस एंगल को लेकर भी मामले की जांच कर रही है.