Mathura refinery Blast: मंगलवार शाम उत्तर प्रदेश के मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी में पहले भीषण धमका हुआ. इसके बाद वहां आग लग गई, जिसमें कम से कम 10 कर्मचारियों के झुलसने की खबर है. यह घटना शाम करीब 7:30 बजे उस समय हुई जब प्लांट को शटडाउन के बाद फिर से चालू किया जा रहा था. घायल कर्मचारियों में से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है.
मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी, रेनू पाठक ने बताया कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है और आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच के लिए जल्द ही एक टीम गठित की जाएगी, जिससे किसी भी तरह की लापरवाही का पता लगाया जा सके.
Mathura, Uttar Pradesh: An accident occurred in Mathura when the ABU plant was started after a final shutdown. The explosion of furniture caused a fire, leaving around 10 employees severely burnt. The injured workers were referred to a higher medical center for treatment. The… pic.twitter.com/tBEyIAEl3t
— IANS (@ians_india) November 12, 2024
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रिफाइनरी में एक जोरदार धमाके के बाद भयानक आग की लपटें उठने लगीं, जो हाइवे से भी साफ देखी जा सकती थीं. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की इमारतें भी हिलने लगीं.
इस हादसे में रिफाइनरी के एक अधिकारी, दो स्थायी कर्मचारी और कुछ ठेका कर्मचारी झुलस गए हैं. फिलहाल सभी का इलाज जारी है, हालांकि घायलों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं.
गुजरात के वडोदरा स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) रिफाइनरी में एक दिन पहले ही एक आग की घटना में दो मजदूरों की जान चली गई थी. वडोदरा की रिफाइनरी में सोमवार को दोपहर करीब 3:30 बजे एक बेंजीन टैंक में विस्फोट हुआ था, जिससे आग फैल गई. इस हादसे में ठेका कर्मचारी धिमंत माकवाना और कैंटीन कर्मचारी शैलेश माकवाना की मौत हो गई थी, और एक अधिकारी भी घायल हो गए थे.
वडोदरा क्षेत्र के विधायक धर्मेन्द्रसिंह वाघेला ने बताया कि रिफाइनरी ने मृतकों के परिवार को ₹25 लाख मुआवजा देने, उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने और उनके परिवार के सदस्य को योग्यतानुसार नौकरी देने का आश्वासन दिया है. IOC ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और रिफाइनरी का काम अब सामान्य रूप से चल रहा है. इसके साथ ही इस घटना की जाँच के लिए उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया गया है.