Kullhad War In Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैरान कर देना वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लस्सी विक्रेताओं के बीच जबरदस्त लड़ाई होती नजर आ रही है. दो दुकानदार अपनी ओर स्सी के ग्राहक की खींचने के लिए जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर बरसाते हुए दिखाई दे रही हैं.
इस बवाल में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं और कुछ लोग बुरी तरह चोटिल हो रहे हैं. वहां काफी लोग मौजूद हैं लेकिन कोई भी लड़ाई को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है. वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी.
In UP's Mathura, Lassi shopkeepers begin "kullhad war" over customers. Incident took place in Barsana area of the district. pic.twitter.com/WkvRNdb4g1
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 29, 2025
SP देहात सुरेश चंद रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास खबर आई है और इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि तहरीर प्राप्त करने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह घटना ऐसे समय हुई है जब मथुरा में पर्यटकों का तांता लगा रहता है और यहां की दुकानें लस्सी और अन्य पारंपरिक व्यंजनों के लिए मशहूर हैं.
यह घटना बागपत के उस प्रसिद्ध 'चाट युद्ध' की याद दिलाती है, जब 2021 में दो चाट दुकानदारों के बीच ग्राहकों को लुभाने के लिए भिड़ंत हो गई थी. उस घटना में 'बागपत वाले चाचा' हरेंद्र सिंह की मशहूरी को देखकर उनकी तुलना अल्बर्ट आइंस्टीन से की गई थी और वो सोशल मीडिया पर एक 'मीम किंग' बन गए थे.