menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: UP की 24 सीटों पर उम्मीदवारों का पैनल तैयार, क्या नये चेहरों पर BJP जताएगी ऐतबार?

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी ने 24 सीटों के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार करके केंद्रीय हाईकमान को भेजा है. इसके साथ ही राज्य में होने वाले विधान सभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी CEC की बैठक में मुहर लगने के बाद उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UP BJP Core Committee Meeting

Lok Sabha Elections 2024: CM योगी आदित्यनाथ और प्रदेश चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में कल देर शाम हुई बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में में पीएम नरेंद्र मोदी के आजमगढ़ और वाराणसी दौरे के साथ चुनावी तैयारी पर मंथन हुआ. बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह  के साथ कोर कमेटी के तमाम नेता मौजूद रहे. 

करीब घंटे भर चली बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी सूची के लिए पैनल तैयार कर लिया गया है. इसके साथ चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए भी संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई. सियासी गलियारों में इस बात के कयास तेज है कि लोकसभा के साथ-साथ राज्य में खाली हुई विधानसभा की सीटों पर उप चुनाव कराया जा सकता है.

विधानसभा उप चुनाव के लिए तीन-तीन नाम का पैनल तैयार

ये वो चार सीटें है जहां किसी विधायक के मौत की वजह से तो कहीं विधायक को सजा मिलने की वजह से उप चुनाव की स्थिती बनी है. इनमें लखनऊ पूर्वी, शाहजहांपुर की ददरौल, बलरामपुर की गौसड़ी और सोनभद्र की दुद्दी विधानसभा सीट शामिल है. चारों विधानसभा सीटों के लिए तीन-तीन नाम का एक पैनल तैयार किया गया है. ऐसे में अब केंद्रीय नेतृत्व तमाम नेताओं से चर्चा के बाद उम्मीदवारों के नाम का फैसला करेगा. 

24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का पैनल तैयार 

बीजेपी अपने कोटे की बची हुई 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. बैठक में प्रत्याशी चयन के सिलसिले में संभावित दावेदारों, मौजूदा सांसदों और 2019 में हारे हुए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हुआ. सूत्रों के मुताबिक पार्टी कुछ लोकसभा सीटों पर नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने की योजना बना रही है. कोर कमेटी ने 24 सीटों के लिए तीन-तीन नामों का पैनल बीजेपी हाईकमान को भेजा है. ऐसे में 10 मार्च को प्रस्तावित बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में किसी एक नाम पर मुहर लगने के बाद 24 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कभी भी संभव है. 

UP में 80 में से 51 उम्मीदवारों का ऐलान 

बीजेपी ने बीते 2 मार्च को यूपी की 80 में से 51 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था. बाकि 29 सीटों में से दो सीटें रालोद दो सीटें अपना दल एस और एक सीट सुभासपा को दी गई है. बीजेपी की पहली लिस्ट में 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया. इसमें 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं. पीएम मोदी इस बार भी वाराणसी से जबकि अमित शाह गांधीनगर और राजनाथ सिंह लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.