menu-icon
India Daily

SDM की गाड़ी के बोनट को बनाया DJ, लड़की के साथ लगाए ठुमके, उड़ाए नोट, Video हुआ वायरल तो उड़ गए होश

Jhansi SDM Car Viral Video: वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. कुछ लोग इस घटना को सरकारी अधिकारियों की लापरवाही मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे प्रशासनिक अनुशासन के साथ मजाक बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jhansi SDM Car Viral Video
Courtesy: Social Media

Jhansi SDM Car Viral Video: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अनोखा वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक लड़का और लड़की SDM की गाड़ी पर चढ़कर ठुमके लगाते दिख रहे हैं. गाड़ी के बोनट पर चढ़कर डांस करने के साथ-साथ हूटर और लाल बत्ती जलाकर डांस वाला माहौल भी बनाने की कोशिश की गई. यह घटना झांसी के बड़गांव थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद ड्राइवर पर मुकदमा भी दर्ज हुआ है. 

जिस गाड़ी पर पर डांस किया जा रहा है वह बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी को मिली हुई है. बताया जा रहा है कि जब एसडीएम की गाड़ी पर गाना बजाकर डांस किया गय तो वह उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे. रिपोर्ट के अनुसार किसी बर्थडे पार्टी के लिए नृत्यांगनाएं बुलाई गई थीं. वीडियो में एक बोलेरो गाड़ी दिखाई दे रही है जिसका नंबर यूपी 93 डीटी 5509 बताया जा रहा है. 

Video में देखें SDM की गाड़ी के बोनट को कैसे बनाया DJ

वीडियो में देखा गया कि गाड़ी के हूटर को बजाया गया और लाल बत्ती का इस्तेमाल कर इसे एक तरह से DJ का लुक दिया गया. इस दौरान गाड़ी का रौब लोगों पर दिखाने के लिए इस प्रकार का उपयोग किया गया, लेकिन आगे जो हुआ वह और भी चौंकाने वाला था.

वीडियो में आगे दिखता है कि एक महिला डांसर गाड़ी के बोनट पर चढ़कर डांस करने लगी, और थोड़ी देर बाद एक युवक भी वहां आकर उसके साथ ठुमके लगाते हुए दिखाई दिया. इस दृश्य ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सवालों के घेरे में प्रशासन और SDM की भूमिका

वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर सरकारी गाड़ी का ऐसा इस्तेमाल कैसे हो सकता है. सायरन और लाल बत्ती लगी गाड़ी का इस तरह से नाच-गाने के लिए उपयोग किए जाने पर लोग अधिकारियों की लापरवाही और अनुशासनहीनता पर प्रश्न कर रहे हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक किसी भी अधिकारी ने इस पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार सरकारी गाड़ी का इस तरह से निजी उद्देश्यों के लिए उपयोग कैसे किया गया और क्या यह SDM की जानकारी में हुआ था.