Agra News: आगरा के ताजमहल के निकट एक हिंदू मंदिर में नमाज अदा कर एक ईरानी दंपति मुसीबत में पड़ गया. जब स्थानीय लोगों ने उन्हें मंदिर में नमाज अदा करते देखा तो उन्होंने इसका विरोध किया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. दंपति ने कहा, 'हमने मंदिर में नमाज पढ़ी क्योंकि हमें यह साफ-सुथरा लगा. हमें आस-पास किसी मस्जिद का पता नहीं था.'
ईरानी दंपति ने मांगी माफी
वीडियो में उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने कहा कि उन्हें पता ही नहीं था कि वह हिंदुओं का मंदिर है और गलती से उसमें नमाज अदा कर ली. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मंदिर के नियम पता होते तो वे ऐसा कभी न करते.
आगरा में ताजमहल के पूर्वी गेट के पास ईरानी पर्यटकों ने नमाज पढ़ी। लोगों ने आपत्ति जताई, हंगामा किया, पासपोर्ट चेक किया। विदेशी पर्यटकों ने माफी मांगी। कहा कि साफ जगह दिखने की वजह से उन्होंने नमाज पढ़ ली थी। वो किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते थे। @madanjournalist pic.twitter.com/0RZweH2ewt
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 4, 2024
पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और तथ्यों की जांच की. अधिकारियों ने कहा कि पर्यटकों का इस घटना के लिए माफी मांगना उनके इरादे को दर्शाता है लेकिन फिर भी वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इस घटना से मंदिर के नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ. पुलिस यह सुनिश्चित कर रह रही है कि इस घटना से किसी प्रकार का कोई सांप्रदायिक उन्माद ना फैले और शांति बनी रहे.
इस घटना के बाद आगरा में मंदिर और धार्मिक जगहों पर जाने वाले पर्यटकों के लिए कड़ाई से विशिष्ट दिशानिर्देश लागू करने की मांग उठ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि धर्म और राष्ट्रीयता को लेकर सभी को नियम कानून पता होने चाहिए.