menu-icon
India Daily

ईरानी दंपति ने ताजमहल के करीब बने मंदिर में अदा की नमाज, मच गया बवाल, मांगनी पड़ी माफी

इस घटना के बाद आगरा में मंदिर और धार्मिक जगहों पर जाने वाले पर्यटकों के लिए कड़ाई से विशिष्ट दिशानिर्देश लागू करने की मांग उठ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि धर्म और राष्ट्रीयता को लेकर सभी को नियम कानून पता होने चाहिए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Iranian couple who offered namaz in Hindu temple near Taj Mahal apologized

Agra News: आगरा के ताजमहल के निकट एक हिंदू मंदिर में नमाज अदा कर एक ईरानी दंपति मुसीबत में पड़ गया. जब स्थानीय लोगों ने उन्हें मंदिर में नमाज अदा करते देखा तो उन्होंने इसका विरोध किया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. दंपति ने कहा, 'हमने मंदिर में नमाज पढ़ी क्योंकि हमें यह साफ-सुथरा लगा. हमें आस-पास किसी मस्जिद का पता नहीं था.'

ईरानी दंपति ने मांगी माफी

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना ताजमहल के पूर्वी गेट के समीप घटी. मामले पर विवाद बढ़ता देख ईरानी दंपति ने एक वीडियो जारी कर इस घटना के लिए माफी मांगी.

वीडियो में उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने कहा कि उन्हें पता ही नहीं था कि वह हिंदुओं का मंदिर है और गलती से उसमें नमाज अदा कर ली. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मंदिर के नियम पता होते तो वे ऐसा कभी न करते.

पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और तथ्यों की जांच की. अधिकारियों ने कहा कि पर्यटकों का इस घटना के लिए माफी मांगना उनके इरादे को दर्शाता है लेकिन फिर भी वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इस घटना से मंदिर के नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ. पुलिस यह सुनिश्चित कर रह रही है कि इस घटना से किसी प्रकार का कोई सांप्रदायिक उन्माद ना फैले और शांति बनी रहे.

इस घटना के बाद आगरा में मंदिर और धार्मिक जगहों पर जाने वाले पर्यटकों के लिए कड़ाई से विशिष्ट दिशानिर्देश लागू करने की मांग उठ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि धर्म और राष्ट्रीयता को लेकर सभी को नियम कानून पता होने चाहिए.