मेरठ के एक इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. मृतकों में पति, पत्नी और उनकी तीन छोटी बेटियां शामिल हैं.
घर के अंदर से बरामद हुए शव
मजदूरी कर पेट पालता था मोइन
मोइन पेशे से चिनाई मिस्त्री थे और अपने परिवार के साथ इस घर में रहते थे. घटना की जानकारी तब हुई, जब आसपास के लोगों को घर से दुर्गंध आने लगी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, और दरवाजा तोड़कर शवों को बरामद किया गया.
हत्या के कारणों की जांच जारी
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने और आरोपियों की तलाश में जुटी है. प्राथमिक जांच में यह मामला रंजिश या लूटपाट का लग रहा है, लेकिन अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.
पांच लोगों की हत्या से इलाके में फैली सनसनी
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. स्थानीय लोग सदमे में हैं और घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच तेज कर दी है. मेरठ की इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर समाज में सुरक्षा और इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं.