menu-icon
India Daily

हाथरस में भाई-बहन ने आपस में ही रचाई शादी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Hathras Viral Marriage: हाथरस में एक शख्स ने अपनी ही बहन से शादी कर ली. दोनों ने एक सामूहिक विवाह समारोह में दोनों ने शादी रचाई. इस दौरान अन्य जोड़ों ने भी सात फेरे लिए. समारोह में भाई-बहन के सात फेरे लेने की खबर चर्चा में है. आइए, जानते हैं पूरा मामला.

auth-image
Edited By: India Daily Live
hathras viral marriage
Courtesy: Pinterest

Hathras Viral Marriage: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक अजीब घटना सामने आई है, जहां एक भाई ने अपनी बहन के साथ शादी कर ली. दोनों ने एक सामूहिक विवाह समारोह में एक-दूसरे से शादी रचाई. उनके साथ कई अन्य जोड़ों ने भी सात फेरे लिए. सामूहिक विवाह समारोह में भाई-बहन के ब्याह रचाने की खबर के बाद ये मामला चर्चा में आ गया. सवाल उठने लगे कि आखिर भाई-बहन ने आपस में शादी क्यों की. जब पड़ताल की गई, तो चौंकाने वाली वजह सामने आई.

पड़ताल में सामने आया कि सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए शख्स ने अपनी बहन से शादी की. जब स्थानीय लोगों को शख्स की इस करतूत का पता चला, तो उन्होंने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई. उधर, मामले की जानकारी के बाद स्थानीय एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए.

कई जोड़ों ने दोबारा शादी रचाई, जांच में हुआ खुलासा 

जांच में सामने आया कि सामूहिक विवाह समारोह में कई ऐसे जोड़े भी थे, जो पहले से शादीशुदा था, लेकिन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाली लाभ का फायदा उठाने के लिए उन्होंने दोबारा शादी रचाई. दरअसल, इस योजना के तहत दुल्हन के बैंक अकाउंट में 35,000 रुपये, जोड़े के लिए 10,000 रुपये के आवश्यक सामान और विवाह समारोह में 6,000 रुपये खर्च का वादा किया गया है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिकंदराराव के दो विवाहित जोड़ों का सामुदायिक विवाह योजना के तहत पुनर्विवाह कराया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सरकारी कर्मचारी ने वित्तीय लाभ के लिए इस योजना का फायदा उठाने के लिए इन फर्जी शादियों की योजना बनाई.

योजना का लाभ पाने के लिए एक भाई और बहन की ओर से कथित तौर पर एक-दूसरे से विवाह करने की शिकायत के बाद, एसएमडी वेद सिंह चौहान ने विस्तृत जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 217 जोड़ों ने सात फेरे लिए थे. ये समारोह 15 दिसंबर 2023 को हाथरस में आयोजित किया गया था.