ग्रेटर नोएडा में एक 17 वर्षीय लड़के ने कार से एक महिला को कुचल डाला. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने महिला की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बिसरख इलाके के सीसीटीवी फुटेज में बुधवार की सुबह एक महिला सड़क के किनारे टहलती हुई दिखाई दे रही है, तभी एक तेज रफ्तार एसयूवी सामने आती है. कार एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करती हुई दिखाई देती है, तभी ड्राइवर का नियंत्रण खो जाता है और कार तेज गति से एक तरफ मुड़ जाती है और महिला से टकरा जाती है.
Another incident of minor crushing an innocent to death. The incident is of greater Noida, west. Speeding car over takes & loses control crushing a lady walking on the side. Lady's arm got dismembered from her body and she died on spot. Driver absconding. pic.twitter.com/Imw7GnytYD
— R J (@rahuljaitley) October 31, 2024
पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग चालक को हिरासत में ले लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, 30 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सीआरसी (CRC) सोसायटी कट के पास तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने शिल्पी (27) नाम की महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद आरोपी लड़का मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बिसरख में सीआरसी सोसायटी के पास हुई. कार चालक भाग गया और पीड़ित शिल्पी (27 वर्ष) जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के जटपुरा की रहने वाली थी और एक निर्माण स्थल पर काम करने जा रही थी. घटना स्थल से कार को जब्त कर लिया है और जांच के दौरान पता चला है कि कार चालक नाबालिग है.