उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां सर्राफा कारोबारी ने अपने ही परिवार को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. बीते सोमवार देर रात सर्राफ ने अपनी वाइफ, दो बेटी और एक बेटे को जहर देकर हत्या कर दी. इसके बाद हत्या आरोपी ट्रेन से कटने रेलवे स्टेशन पहुंचा लेकिन जान देने से पहले हत्यारोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. जहां पुलिस ने उससे पूछताछ कर में जुट गई है. एसपी सिटी, सीओ एसडीएम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही.
इसके बाद मुकेश सीधा रेलवे स्टेशन की ओर भाग गया. पड़ोसियों ने देर रात तक घर के दरवाजे खुले देखकर अंदर जाकर देखा तो रेखा व बच्चे बेसुध पड़े थे. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस पर मुकेश को पुलिस ने रामनगर फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया. जहां पूछताछ में उसने हत्याकांड की बात कबूल की है.
#WATCH | Uttar Pradesh: SSP Etawah, Sanjay Kumar Verma says, "There are 3 children and 1 wife, and 3 dead bodies on the ground floor and 1 dead body is on the upper floor. 3 children and wife have died. Mukesh Verma is in police custody, and he went to jump over the train, his… pic.twitter.com/CpEsUEIOim
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 12, 2024
वहीं इलाके में चार हत्याओं की खबर से इलाके में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि मुकेश दिल्ली में सोना खरीदने का काम करता था. जिसकी वजह से 8 से 10 दिन में घर से दिल्ली आना-जाना रहता था. बड़ी बेटी नव्या दिल्ली में पढ़ रही थी और दीपावली पर घर आई थी. वहीं काव्या 12वीं क्लास में पढ़ रही थी.