menu-icon
India Daily

पत्नी और तीन बच्चों को पहले दिया ज़हर, फिर फ़ोन पर लगाया सुसाइड का स्टेटस और फिर करने चला गया ये काम

इटावा से एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां सर्राफा कारोबारी ने अपने ही परिवार को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि मुकेश दिल्ली में सोना खरीदने का काम करता था. जिसकी वजह से 8 से 10 दिन में घर से दिल्ली आना-जाना रहता था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Crime
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां सर्राफा कारोबारी ने अपने ही परिवार को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. बीते सोमवार देर रात सर्राफ ने अपनी वाइफ, दो बेटी और एक बेटे को जहर देकर हत्या कर दी. इसके बाद हत्या आरोपी ट्रेन से कटने रेलवे स्टेशन पहुंचा लेकिन जान देने से पहले हत्यारोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. जहां पुलिस ने उससे पूछताछ कर में जुट गई है. एसपी सिटी, सीओ एसडीएम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही.

यह मामला लालपुर इलाके की है. जहां कारोबारी मुकेश वर्मा अपनी 42 साल पत्नी रेखा, और बेटी नव्या, बेटी नन्नी और 11 साल के बेटे के साथ रहता था. देर रात उसने करीब 10 बजे घर में सभी को खाने में जहर देकर खिला दिया. जिसके बाद एक के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते चारों की सांसे थम गई.

पिता ने उतारा बच्चों और पत्नी को मौत के घाट

इसके बाद मुकेश सीधा रेलवे स्टेशन की ओर भाग गया. पड़ोसियों ने देर रात तक घर के दरवाजे खुले देखकर अंदर जाकर देखा तो रेखा व बच्चे बेसुध पड़े थे. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस पर मुकेश को पुलिस ने रामनगर फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया. जहां पूछताछ में उसने हत्याकांड की बात कबूल की है.

सोना कारोबारी है आरोपी मुकेश

वहीं इलाके में चार हत्याओं की खबर से इलाके में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि मुकेश दिल्ली में सोना खरीदने का काम करता था. जिसकी वजह से 8 से 10 दिन में घर से दिल्ली आना-जाना रहता था. बड़ी बेटी नव्या दिल्ली में पढ़ रही थी और दीपावली पर घर आई थी. वहीं काव्या 12वीं क्लास में पढ़ रही थी.