Fake call center busted in Noida: नोएडा पुलिस ने शनिवार को एक अवैध रूप से चलाए जा रहे कॉल सेंटर का फंडाफोड़ कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल है. इन पर लोगों से करोड़ो की ठगी करने का आरोप है.
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने खुलासा किया कि थाना फेस-1, सेक्टर-20 पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई से फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग लोन दिलाने, इंश्योरेंस पॉलिसी और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से ठगी करते थे.प्रारंभिक जांच में 6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
डेटा चोरी कर बनाते थे प्लान
आरोपी जस्टडायल जैसी सेवाओं से ऐसे लोगों का डेटा जुटाते थे, जिन्हें लोन या इंश्योरेंस की जरूरत होती थी. इसके बाद फर्जी नामों जैसे शबनम-पूजा शर्मा, अराधना-रिंकी वर्मा आदि से कॉल कर आसान शर्तों पर लोन देने का वादा किया जाता था. पहले 10-15% धनराशि अग्रिम रूप में वसूलने के बाद ये आरोपी संपर्क बंद कर देते थे.
गंभीर षड्यंत्र और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल
गिरोह भारतीय रिज़र्व बैंक और भारत सरकार से जुड़े फर्जी दस्तावेज गूगल से डाउनलोड कर प्रिंट करते थे. ठगी के बाद जब पीड़ित शिकायत का दबाव बनाते, तो उन्हें फर्जी दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेजकर भ्रमित किया जाता था. अलग-अलग राज्यों में ठगी का नेटवर्क फैलाने के लिए यह डेटा अन्य सहयोगियों को सौंपते थे.
बरामदगी और गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
पुलिस ने छापेमारी में 17 मोबाइल फोन, 1 सीपीयू, 4 रजिस्टर, 21 एटीएम कार्ड, 5 वोटर आईडी कार्ड, 6 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, नकद ₹2,660 और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं.
आरोपी की पहचान
पुलिस की छापेमारी में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान गणेश ठाकुर (बिहार), प्रभाष झा (पश्चिम बंगाल), मनीष झा (पश्चिम बंगाल), परवेज आलम (दिल्ली), शुभम यादव (दिल्ली), ज्ञानेन्द्र (दिल्ली), शबनम (दिल्ली), अराधना (दिल्ली) के रूप रूप में हुई है.