एक दिन-एक शिफ्ट में परीक्षा की मांग को लेकर 10 हजार छात्रों का प्रदर्शन आज भी जारी है. कल यानी सोमवार से छात्र अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं. कल छात्रों को लोक सेवा आयोग कार्यालय तक न पहुंचने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग तक लगा दी गई थी. बावजूद छात्र ने उसे तोड़ दिया . इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी की जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें भी आई.
बता दें कि आयोग ने पहली बार नॉर्मलाइजेशन यानी नॉर्मलाइज्ड स्कोर की प्रक्रिया लागू की है. अब हर पेपर के डिफिकल्टी लेवल में थोड़ा अंतर हो सकता है. आसान पेपर के ही शिफ्ट में छात्रों को ही फायदा न हो इसलिए नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस अपनाया जाता है. इसके तहत कठिन पेपर वाली शिफ्ट के सभी अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स दिए जाते हैं.
अब ये सभी छात्रों इस मांग पर डटे हुए हैं. इसी कड़ी में सभी स्टूडेंट्स ने रात में मोबाइल की लाइट जलाकर भी विरोध दर्ज कराया. आयोग के सामने सड़क और डिवाइडर पर बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र छात्राएं बैठे रहे. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं का कहना है कि बगैर आयोग से आश्वासन मिले वापस नहीं लौटेंगे.
फिलहाल आयोग के बाहर हजारों की संख्या में छात्र डटे हुए हैं. बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र-छात्राएं यूपी के अलग-अलग जिलों और दिल्ली से आए हुए हैं. ये सभी करीब 24 घंटे से यहां प्रोटेस्ट कर रहे हैं.