menu-icon
India Daily

यूपी के एटा में खाली प्लॉट में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव एक खाली प्लॉट से बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शव की शिनाख्त करने में काफी समय लगा और मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
 Dead body of a person found in a vacant plot
Courtesy: x

एटा, 4 फरवरी (भाषा) : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव एक खाली प्लॉट से बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शव की शिनाख्त करने में काफी समय लगा और मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.

एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह ने जानकारी दी कि यह घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के मरथरा कस्बे में घटित हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि इस क्षेत्र में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है.

मृतक की पहचान हुई, घटना को लेकर पुलिस की जांच जारी

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त का प्रयास शुरू किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान कासगंज जिले के राजेंद्र प्रसाद (40) के रूप में हुई, जो 20 जनवरी को अपनी बहन के यहां गए थे. 24 जनवरी को वह कथित तौर पर वापस लौटे थे लेकिन घर नहीं पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार, मृतक के सिर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, गले की हड्डियां स्पष्ट दिखाई दे रही हैं और शरीर से काफी मांस गायब है.

हाथ-पैर बंधे हुए, हत्या की संभावना

पुलिस ने बताया कि मृतक के हाथ और पेर बंधे हुए पाए गए हैं, जिससे हत्या की संभावना को बल मिलता है. पुलिस अब इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आरोपी की पहचान के लिए हर पहलू की जांच की जा रही है.

घटना की जांच जारी

अधिकारी ने कहा कि इस जघन्य हत्या के मामलों में पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस किसी भी सुराग को हाथ से नहीं जाने दे रही है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)