यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां मारपीट कर रहे दबंगों में पुलिस का जरा सी खौफ नजर नहीं आ रही है.दरअसल सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रह है, जो कि नोएडा के AVJ सोसाइटी के बाहर की है. जहां दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि दो गुटों के बीच मामूली कहासुनी के बाद जमकर लात घूंसे चले हैं. इस दौरान एक-दूसरे के कपड़े भी फाड़ दिए गए. लाठी-डंडों से भी मारपीट की गई. अब इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद से मामले काफी हाइलाइट हो गया है.
वहीं इस घटना के बाद से AVJ सोसाइटी के लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि उन्हें अब बाहर निकलने में भी डर लगता है. गेट के बाहर ही अनजान लड़कों का हुजूम जुटा रहता है. कब कौन किस बात पर किससे लड़ाई करने लगा. कुछ नहीं कहा जा सकता है.
अब सोसाइटी के लोगों ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान किए जाने की मांग की है. साथ ही पुलिस ने ये भी मांग की गई है आगे से सोसइटी के बाहर ऐसी कोई घटना न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से उचित प्रबंध किए जाएं.
पार्किंग में बाइक खड़ी करने का विवाद था। फिर ऐसा युद्ध शुरू हुआ कि लात–घूंसे, लाठी–डंडे चले। सड़क पर गिरा–गिराकर पिटाई हुई।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 12, 2024
📍ग्रेटर नोएडा, यूपी pic.twitter.com/fz5Wl3c1Qo
बता दें कि इससे पहले भी इस इलाके से ऐसी कई घटना सामने आई है. जिसने सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. खास कर पार्किंग वाले मुद्दे इन दिनों ज्यादा ही सामने आ रहे हैं. इसलिए एक यह भी बड़ी वजह है कि अब यहां के लोग प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.