menu-icon
India Daily

चोरी के आरोप में GST ऑफिस में व्यापारी ने उतारे कपड़े, नहीं हुई लिखित शिकायत..Video हुआ वायरल

जीएसटी ऑफिस जो कि पहले सेल्स टैक्स चेक पोस्ट के नाम से जाना जाता था उसके ऑफिस में एक व्यापारी ने अधिकारियों के ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपना सारा कपड़ा उतार दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
India Daily Live
Viral Photo
Courtesy: Social Media

सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के गाजियाबाद जिले में मोहन नगर पर स्थित जीएसटी ऑफिस जो कि पहले सेल्स टैक्स चेक पोस्ट के नाम से जाना जाता था उसके ऑफिस में एक व्यापारी ने अधिकारियों के ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. व्यापारी ने ऑफिस के अंदर अधिकारी के सामने ही अपने सारे कपड़े उतार दिए. व्यापारी ऑफिस में ही उनके सामने धरने पर बैठ गया. इसका एक वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई.

खबर है कि गाजियाबाद कमिश्नरी के मोहन नगर स्थित जीएसटी ऑफिस के चेक पोस्ट के अंदर एक लोहा व्यापारी कपड़े उतार कर अधिकारी के आफिस में धरने पर बैठ गया. शख्स की इस हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जीएसटी ऑफिस में व्यापारी ने उतारा कपड़ा

इस वायरल वीडियो में शख्स एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार देता है. इस दौरान वे अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगा रहा है. वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि शख्स काफी परेशान दिख रहा है. बता दें कि इस कपड़े उतारने वाले शख्स का नाम अक्षय जैन है.

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो पर जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि अक्षय जैन नाम के व्यापारी की मेरठ से एक गाड़ी आ रही थी जिसे चेक पोस्ट के अधिकारियों ने पकड़ कर  चेक पोस्ट में बंद कर दिया था. व्यापारी पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया. वहीं वीडियो में नजर आ रहे व्यापारी अक्षय जैन का कहना है कि उसने टैक्स चोरी नहीं की है.

व्यापारी का ऑफिस में बैठकर कपड़े उतारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस विषय पर जब पुलिस से जानकारी की गई तो पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत आती है तो मामले में जांच पड़ताल की जाएगी. फिलहाल जानकारी मिली है कि गाजियाबाद के लोहा व्यापारी के अध्यक्ष के मौके पर पहुंचने पर दोनों पक्षों ने आपस में मामला सुलटा लिया गया है. जिसके बाद गाड़ी को चेक पोस्ट से रवाना कर दिया गया है.